newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 7 October 2023: समर की मौत का कलंक नहीं सह पाएगा अनुज, गिड़गिड़ाकर मांगेगा अनुपमा का साथ

Anupama 7 October 2023: डॉक्टर का मैसेज आता है कि अंगदान करना है या नहीं। अनुज बताता है कि किसी को अस्पताल में अंगों की जरूरत है और अगर हम समर के अंगों को दान करते हैं तो उसकी जान बच सकती है। बा इस बात से नाराज हो जाती है और कहती है कि वो अपने पोते के शरीर से खिलवाड़ नहीं करने देगी लेकिन डिंपी कहती है कि हमें ये करना चाहिए

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो ‘अनुपमा’ टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहता है। शो में हर दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अब समर की बॉडी घर में आती है, तो सभी लोग आपा खो देते हैं। बा कहती है कि मुझे नहीं चाहिए लंबी उम्र…मेरे पोते को वापस कर दो। अभी लोग अपनी-अपनी बातें समर से कहते हैं। आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा के सामने खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश करेगा

anuj-vanraj

अनुपमा हुई इमोशनल

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा समर की बॉडी देखकर इमोशनल हो जाती है और उससे बातें करती है। अनुपमा कहती है कि अब मुझे सब कुछ समझ आ रहा है कि तुमने मुझसे कुछ कहा कि डिंपी की ध्यान रखना, बच्चे का ध्यान रखना, उसे अपनी तरह बनाना…। क्यों मेरे हाथों से खीर खाई। मैं खुश हूं कि मैंने तेरे जैसे बेटे को अपनी कोख से जन्म दिया और सिर्फ इस जन्म में ही नहीं बल्कि हर जन्म में मैं तेरी मां बनना चाहूंगी। अनुपमा की बातें सुनकर सभी लोग इमोशनल हो जाते हैं। अनुपमा नजर का धागा समर को बांधती है और हर जन्म में नजर से बचाने का वादा करती है। डिंपी का बुरा हाल है।


अनुज पर फूटेगा वनराज का गुस्सा

जिसके बाद डॉक्टर का मैसेज आता है कि अंगदान करना है या नहीं। अनुज बताता है कि किसी को अस्पताल में अंगों की जरूरत है और अगर हम समर के अंगों को दान करते हैं तो उसकी जान बच सकती है। बा इस बात से नाराज हो जाती है और कहती है कि वो अपने पोते के शरीर से खिलवाड़ नहीं करने देगी लेकिन डिंपी कहती है कि हमें ये करना चाहिए। हमारा समर वापस नहीं आ सकती है लेकिन समर की वजह से किसी की जान बच सकती है। हम यही मान लेंगे के किसी के जरिए समर जिंदा है। अनुपमा भी इस बात पर हामी भरती है, जिसके बाद दोनों माता-पिता के साइन होते हैं। हालांकि साइन करना अनुपमा और वनराज दोनों के लिए मुश्किल होता है लेकिन तभी वनराज तो अहसास होता है कि ये सब अनुज की वजह से हुआ है। वो अनुज का कॉलर पकड़ लेता है और समर की मौत का इल्जाम लगाता है। वो अनुपमा से कहता है कि समर की जान अनुज की वजह से गई है…इसकी वजह से ही समर के ऊपर गोली चली। अनुज ने ही उन गुंडों से पंगा लिया लेकिन शिकार बना मेरा बेटा। वनराज डिंपी की तरफ इशारा करते हुए कहता है कि डिंपी की शादी को एक साल नहीं हुआ और तुमने इसका पति छीन लिया। एक होने वाले बच्चे से उसका पति छीन लिया। अपने ऊपर लगे इल्जाम से अनुज हिल जाता है और चीख-चीख कर कहता है कि वो बेकसूर है क्योंकि उसने तो सिर्फ मदद करनी चाही थी।