नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही शो में बड़ा लीप आने वाले हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और बाकी सभी लोग अनुज का इंतजार कर रहे हैं। उधर अनुज भी निकल चुका है लेकिन माया उसे बार- बार फोन करके परेशान कर रही हैं। अनुज माया का फोन नहीं उठाता है। आज के एपिसोड में अनुपमा को बड़ा झटका लगने वाला है। कहा जा रहा है कि अनुज वापस आने से इनकार कर देगा।
अनुपमा की खुशियों पर लगा ग्रहण
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बरखा अनुपमा से माफी मांगने के लिए उसके घर पहुंच जाती हैं लेकिन पाखी उसे ताना मारती है। वो कहती है कि मुंबई की बारिश का कोई भरोसा नहीं, वैसे ही अहमदाबाद की बरखा का भी कोई भरोसा नहीं है। पाखी कहती है कि बरखा का कोई स्टैंड नहीं है। बरखा अनुपमा से कहती है कि मुझे अपनी गलती का अहसास हो चुका है। मैं दोबारा ऐसा कुछ नहीं करनी वाली। तुम और अनुज मिल जाओ और खुश रहो। अनुपमा तुम वापस घर चलो। तभी वनराज और बा भी वहां पहुंच जाते हैं। इसी बीच बरखा और वनराज एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते हैं, जैसे दोनों ने मिलकर कुछ प्लान किया हो और इस बात को कांताबेन भांप लेती है।
अनुपमा ने लिया बड़ा फैसला
सभी लोग अनुज का इंतजार करते हैं लेकिन अनुज वहां पहुंच नहीं पाता। अनुपमा को घबराहट हो रही है कि अनुज क्यों नहीं आया है। अनुपमा कहती है कि कुछ बड़ी बात होगी, क्योंकि अनुज ऐसा नहीं कर सकते हैं। तभी अनुज का फोन आता है और अनुपमा सन रह जाती है। वो घरवालों को बताती है कि अनुज ने कहा है कि वो कभी नहीं आएंगे और छोटी के साथ रहेंगे। ये सुनकर बरखा और वनराज को छोड़कर सभी लोग परेशान हो जाते हैं। पाखी कहती है कि ये जरूर माया का किया-धरा है, जबकि बा भी कहती है कि अनुज माया के मायाजाल में फंस चुका है। जिसके बाद अनुपमा फैसला लेती है कि अनुज से किसी तरह का कोई सवाल, झगड़ा या बात नहीं करेगा। वो फैसला लेती है कि वो अब अनुज का नाम भी नहीं सुनना चाहती है और न ही कोई बात। वो कहती है कि उसे किसी की जरूरत नहीं है, न वनराज की, न अनुज की।