newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama 9 December 2023: वनराज की चील की नजर से नहीं बच पाएगी डिंपी, टीटू के साथ पकड़ेगा रंगे हाथ!

Anupama 9 December 2023: अनुपमा अनुज से नए घर के लिए मदद मांगती है और काव्या के बारे में बताती है। अनुज कहता है कि कभी-कभार वनराज का समझ नहीं आता है। इस वक्त काव्या को देखभाल की जरूरत है और वो अकेले कैसे बच्चे को संभालेगी।

नई दिल्ली। टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि डिंपी और टीटू को लेकर पाखी बड़ा बवाल कर रही है। उसे दोनों की नजदीकियां पसंद नहीं आ रही हैं लेकिन अनुपमा को विश्वास है कि उनकी बहू ऐसा कुछ नहीं कर सकती है। इसलिए वो डिंपी का साथ देने के लिए वनराज से लड़ जाएगी लेकिन इस बार वनराज का रौद्र रूप देखने को मिलेगा।


वनराज रख रहा डिंपी पर नजर

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा मालती देवी को उसकी औकात दिखाती है और बरखा को सुनाते हुए मालती देवी को निशाना बनाती है। वो कहती है कि बरखा से पूछ सकते हैं कि मैं कैसी हूं। अगर छोटी के सामने किसी तरह की भी गलत बात करने की कोशिश की तो हम करने से पहले नहीं सोचूंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@rupali_gaurav__)


अब मालती देवी गांठ बांध लेती है कि वो अनुपमा को घर से बाहर निकालकर ही दम लेगी। दूसरी तरफ वनराज डिंपी के पीछे पागल हो गया है। वो उस पर चील की तरह नजर बनाए रखे हैं लेकिन डिंपी को नहीं पता है कि वनराज अकादमी के बाहर पैर जमाए बैठा है। वो बार-बार डिंपी को वीडियो कॉल करता है और अकादमी में आने वाले हर लड़के पर नजर बनाए रखता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@rupali_gaurav__)


छोटी को लेकर परेशान हैं अनुज और अनुपमा

दूसरी तरफ अनुपमा अनुज से नए घर के लिए मदद मांगती है और काव्या के बारे में बताती है। अनुज कहता है कि कभी-कभार वनराज का समझ नहीं आता है। इस वक्त काव्या को देखभाल की जरूरत है और वो अकेले कैसे बच्चे को संभालेगी। लेकिन अनुपमा कहती है कि मुझे तो लगता है काव्या के बाद डिंपी भी घर छोड़ सकती है, क्योंकि वनराज उसको जीने नहीं दे रहा है। वहीं शाह हाउस में पाखी बा से बदसलूकी करती है और उन्हें चैन से जीने के लिए कहती है लेकिन बा कहती है कि घर में रहना है तो तरीके से रहना होगा।


अब पाखी अपनी सहेली के साथ घर से बाहर जाने का प्लान बनाती है, जहां उसे डिंपी टीटू के साथ मिलने वाला है और उसी मौके का फायदा उठाकर पाखी सबके सामने डिंपी के चरित्र पर सवाल करती है और वनराज तो अपना आपा खोने वाला है। वो अनुपमा पर  भी चीखने वाला है।