Connect with us

मनोरंजन

Anupama Serial Update: अनुपमा को लगा बड़ा झटका, तोषू को हुआ पैरालाइज

Anupama Serial Update: जब मेरी छोटी को जरा सी खरोच आती है तो मैं घबरा जाता हूं तो तुम्हें और अनु को तोषू को इस हालत में देख कर कैसा लग रहा होगा समझ सकता हूं मैं। इसके बाद जैसे ही डॉक्टर बाहर आते है अनुज पूछता है डॉक्टर कैसा है तोषू जिस पर डॉक्टर कहते है कुछ सीरियस है सुबह तक आपको वेट करना पड़ेगा।

Published

नई दिल्ली। शो की शुरूआत में दिखाया गया कि अनुपमा किंजल को समझा रही होती है उसे भगवान पर भरोसा रखने को कहती है और कहती है सब ठीक होगा, जिस पर किंजल कहती है अगर तोषू को कुछ हो गया तो, यह सुनते ही अनुपमा कहती है कुछ नहीं होगा। किंजल, अनुपमा से कहती है मम्मी आप मेरे साथ है ना, अनुपमा कहती है हमेशा साथ रहूंगी। वहीं वनराज अनुज से पूछता है कि डॉक्टर ने क्या कहा तब अनुज कहता है डॉक्टर सारी रिपोर्ट देख रहे है सब एक बार ठीक से देख कर क्लीयर बताएंगे, तब वनराज कहता है कुछ भी हो लेकिन है तो मेरा ही बच्चा और यह कहते ही रोने लगता है। वनराज को समझाते हुए अनुज कहता है मैं समझ सकता हूं जब मेरी छोटी को जरा सी खरोच आती है तो मैं घबरा जाता हूं तो तुम्हें और अनु को तोषू को इस हालत में देख कर कैसा लग रहा होगा समझ सकता हूं मैं। इसके बाद जैसे ही डॉक्टर बाहर आते है अनुज पूछता है डॉक्टर कैसा है तोषू जिस पर डॉक्टर कहते है कुछ सीरियस है सुबह तक आपको वेट करना पड़ेगा।

तोषू को हुआ पैरालाइज

वहीं इधर अनुज, अनुपमा से बात करते हुए छोटी अनु के लिए पैन केक बनाता है और अनुपमा को कहता है कि तुम कैटीन से कुछ खा लेना और सबको खिला देना और तुम यहां की चिंता बिल्कुल मत करो। इतने में ही छोटी अनु पापा कहते हुए अंदर आती है और कहती है मम्मी कहा है मुझे प्रोजेक्ट बनाना है तब अनुज छोटी अनु को बताता है कि तोषू भाई हॉस्पिटल में है तो मां वहीं है तब छोटी अनु कहती है कि मैं कान्हा ब्रो से तोषू भाई के लिए प्रे करूंगी। फिर अनुज छोटी अनु का प्रोजेक्ट देखता है और कहता है कि ये क्या प्रोजेक्ट है तो छोटी अनु कहती है मम्मी तो करवा देती है तो अनुज कहता है कि मम्मी को सब आता है तो वह कहती है हां आता है। तभी ये सब सुन के माया आती है और कहती है मम्मी नहीं है तो क्या हुआ मां तो है ना।

अनुज ने अनुपमा को समझाया

वहीं डॉक्टर बाहर आता है तब अनुपमा डॉक्टर पर चिल्लाने लगती है और कहती है कि कल से आप लोग बता क्यों नहीं रहे है कि मेरे बच्चे को क्या हुआ है। वहीं डॉक्टर बताता है कि तोषू को लकवा मार दिया है जिसको सुनते ही अनुपमा बेहोश हो जाती है, फिर वहीं अनुपमा तोषू को कहने लगती है कि क्या तेरे मां-बाप हो कर हमने कुछ गलती कर दी है क्या हमेशा क्यों सजा देते हो हमें। तेरी भी बेटी है ना अगर वो यही करें तो कैसा लगेगा उसके लिए उठ जाए तू। वहीं इधर माया अनुज को फोन करके तोषू की हालत के बारे में अनुज को बताती है और अनुज फिर छोटी को स्कूल छोड़ने जाता है जहां छोटी माया को ले जाने के लिए जिद्द करती है। माया और अनुज को साथ देखकर अनुपमा को काफी बुरा लगता है। वहीं डॉक्टर ने अनुपमा और अनुज को बताया कि तोषू की हालत सीरियस है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement