newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama Serial Update: अनुपमा को लगा बड़ा झटका, अनुज ने छोड़ा अपना घर; वनराज हुआ खुश

Anupama Serial Update: अनुज कहता हैं कि आप लोगों के लिए ये इतनी सी बात होगी मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात हैं मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी बात हैं ये.., फिर अनुज शांत होकर अंकुश से कहता हैं कि आप अपना इमेल चेक कर लेना मैंने आपको इमेल किया हैं। अनुज आगे कहता हैं कि मैंने attorney के सारे पेपर आपके और अनुपमा के नाम कर दिए हैं। यह सुनते ही अनुपमा हैरान हो जाती हैं।

नई दिल्ली। सीरियल के शुरुआत में दिखाया गया कि कैसे अनुज इज जिद्द पर अड़ा हैं कि उसे घर छोड़कर जाना हैं। यहां बाहर सभी लोग परेशान हो रहे होते हैं कि दोनों के बीच क्या बात चल रही होगी। तभी अनुज अपने बैग से अनुपमा के साथ की सारी तस्वीरें बाहर निकाल कर बाहर जाने लगता हैं। अनुपमा उसे काफी रोकने की कोशिश करती हैं और कहती हैं प्लीज ये आपका घर हैं इसे छोड़कर मत जाइए। लेकिन अनुज जिद्द पर अड़ा हुआ हैं और वह घर छोड़कर जाने को बेचैन हैं। वहीं अनुज जैसे ही बाहर आता हैं तभी सब देखते हैं कि वह घर छोड़कर जा रहा हैं तो सब अनुज को रोकते हैं लेकिन वो रुकता नहीं हैं। वहीं अनुपमा भी अनुज के पीछे भाग रही होती हैं कि प्लीज रुक जाइए ये आपका घर हैं। वहीं धीरज और देविका अनुज को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वो रुकता नहीं हैं तब धीरज अनुज को एक थप्पड़ मारता हैं जिसके बाद धीरज कहता हैं कि क्या समझता हैं अपने आप को तू… अपनी हालत देख भाभी की हालत देख, इतनी सी बात के लिए तू…इसको सुनते ही अनुज चिल्लाते हुए कहता हैं कि इतनी सी बात नहीं हैं ये-

अनुज घर छोड़ कर चला गया

अनुज कहता हैं कि आप लोगों के लिए ये इतनी सी बात होगी मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात हैं मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी बात हैं ये.., फिर अनुज शांत होकर अंकुश से कहता हैं कि आप अपना इमेल चेक कर लेना मैंने आपको इमेल किया हैं। अनुज आगे कहता हैं कि मैंने attorney के सारे पेपर आपके और अनुपमा के नाम कर दिए हैं। यह सुनते ही अनुपमा हैरान हो जाती हैं। इसके बाद अनुज कहता हैं कि बाकी की चीजें आप लोगों को वकील समझा देगा। इतना कहते ही अनुज चला जाता हैं। जिसके बाद अनुपमा कहती हैं कि आप घर छोड़ कर मत जाइए कोई और जाएगा तो मैं जाऊंगी। इसके बाद अनुपमा कहती हैं कि अनुज क्या आपको मुझसे प्यार नहीं आप मुझसे प्यार नहीं करते हैं जिसके बाद अनुज अपना हाथ छुड़वाकर चला जाता हैं। जिसके बाद अनुज और अनुपमा अपनी पहली मुलाकात और शादी के दिन को याद करते हैं।

अनुपमा की हालत हुई खराब

वहीं दूसरी तरफ शाह हाउस में जब समर के पास डिंपी की कॉल आती हैं और वह उसको बताती हैं तो सारे घर वाले हैरान हो जाते हैं तभी हंसमुख, समर से कहता हैं कि प्लीज मुझे मेरी बेटी के पास ले चलो तभी वनराज कहता हैं कि नई बापू जी आपकी तबियत नहीं सही हैं आप मत जाइए। हंसमुख रो रहा होता हैं और वही पूरा शाह हाउस कहता हैं कि अनुज इस हालत में भी अनुपमा को कैसे छोड़ सकता हैं। तब वनराज हंसता हैं और कहता हैं कि अनुज भी आम आदमी की तरह हैं वो कोई भगवान नहीं हैं कहने और करने में बहुत फर्क होता हैं। सच्चा प्यार, 29 साल का इंतजार..माई फुट। वहीं इधर अनुपमा होश में आती हैं और आग्रह करती हैं कि कोई अनुज के पीछे जाइए, वहीं देविका अनुपमा का हाथ पकड़ के उसे कंमफर्ट करने की कोशिश करती हैं। तभी डिंपल कहती हैं कि धीरज अंकल गए हैं अनुज के पीछे।

बरखा और देविका में हुई बहस

वहीं दूसरी तरफ बरखा अनुपमा पर चिल्लाने लगती हैं कि वह गुस्सा हैं, और वह अपने घर और तुमको छोड़ कर गया। बरखा आगे कहती हैं कि अनुज भी क्या करें जब तुम्हारा ध्यान हमेशा शाह हाउस की तरफ रहता हैं। ये सुनते ही देविका कहती हैं कि अब अनुपमा अपने मायके का ध्यान रखे तो गलत लेकिन अनुज अपने रिश्तेदारों को अपने साथ रखें तो वो गलत नहीं हैं। तभी बरखा कहती हैं कि ये तुम हमें कह रही हो तो देविका कहती हैं हां तुम्हें ही कह रही हूं।