नई दिल्ली। टीवी की दुनिया के टीआरपी चार्ट में अनुपमा हमेशा टॉप पर बना रहता है। सीरियल में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से लोगों का एंटरटेनमेंट बरक़रार रहता है। शो के कल के एपिसोड में आपने देखा कि लंबे समय से गायब बाबूजी वापस आ गए। तो वहीं अनुपमा का प्लेन भी अमेरिका के लिए टेक ऑफ कर गया। अपनी मम्मी को याद कर रही छोटी को संभालने काव्या पहुंचती है और उसको संभाल भी लेती है। तो अनुज भी अनुपमा को बहुत मिस कर रहा होता है। अब चलिए आपको बताते हैं अनुपमा में आज के एपिसोड की कहानी…
छोटी आएगी शाह हाउस
अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या और वनराज छोटी को शाह हाउस लेकर आते हैं। काव्या जहां छोटी की लाइफ में मदर फिगर बनकर अनुपमा की जगह थोड़ी ही सही पर भरना चाहती है। तो वहीं बा और डिम्पी नहीं चाहते है कि छोटी शाह हाउस में रुके। उन्हें लगता है कि अगर छोटी को कुछ हो गया तो अनुज इसका जिम्मेदार हमको ही मानेगा। छोटी अनु परी के साथ खेलने कमरे में जाती है। थोड़ी देर बाद ही पता चलता है कि छोटी अनु घर में नहीं है। तब तक अनुज और पूरा कपाड़िया परिवार शाह हाउस पहुंच जाता है। छोटी घर में नहीं है ये सुनकर बरखा काव्या को बुरा भला सुना देती है। अब काव्या को भी ये लगने लगता है कि सब उसकी वजह से हुआ है। वो एक अच्छी मां नहीं है। इसके बाद किंजल और पाखी उसे समझाते हैं।
सबकुछ छोड़कर आ गई अनुपमा
अनुज और वनराज छोटी को ढूंढने निकल जाते हैं, तभी अनुज को पता चलता है कि छोटी अनाथ आश्रम में है। अनुज और वनराज भागते हुए अनाथ आश्रम पहुंचते हैं। जहां उन्हें छोटी अनुपमा की गोद में सोती दिखाई देती है। अनुज और वनराज दोनों ही अनुपमा को वहां देखकर चौंक जाते हैं। तभी छोटी बोल पड़ती है ‘मम्मी को मैंने याद किया मम्मी सबकुछ छोड़कर मेरे पास आ गयी। मैं कान्हा ब्रो को थैंक यू बोल कर आती हूं।’ अनुज अनुपमा से सवाल करता है कि तुम्हारी फ्लाइट तो टेक ऑफ कर गई थी। तुम कैसे आ गई। तभी अनुपमा अनुज की बाहों में बेहोश होकर गिर जाती है।
अब कल के एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा सबको बताती है कि छोटी की यशोदा मैया सबकुछ छोड़कर वापस आए गई है। तो वहीं गुरु मां ने धारण कर लिया है अपना रौद्र रूप और कहा है कि अब जो भी बात होगी आमने-सामने होगी। अब अनुपमा के अमेरिका न जाने से क्या गुरु मां उसके जीवन में खड़ी करेगी मुश्किलों की दीवार? ये जानने के लिए आपको अगले एपिसोड तक का इंतजार करना होगा।