नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा आरोपी के घर पहुंच जाती है और उसे धमकाती हैं। अनुपमा आरोपी के पिता विजेंद्र मेहता से कहती है कि आपके पास 1 दिन का समय है। अपने बेटे को पुलिस के हवाले कर दीजिए नहीं तो उसका वो हाल करूंगी कि एक पैर पर चल नहीं पाएंगा। आज के एपिसोड में अनुपमा और बाकी सभी मिलकर आरोपी के घर के बाहर धरना देते हैं और उनकी लाइट तक कटवा देते हैं।
आरोपी के घर के बाहर धरने पर बैठी अनुपमा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विजेंद्र मेहता पुलिस को फोन करता है और अनुपमा के खिलाफ शिकायत करता है। जिसके बाद अनुपमा डिंपी को लेकर आरोपी के घर के बाहर पहुंचती है और एक वीडियो शूट करती है। जहां वो अपनी कहानी बताती है। वो बताती है कि घटना के दिन क्या-क्या हुआ है। जिसके बाद मीडिया पर कवर करने के लिए आती है। मीडिया को देखकर आरोपी मनन मेहता चिल्लाने लगता है। अनुपमा धमकी देती है कि कल सुबह तक का समय है आपके पास, अगर पुलिस में नहीं गए तो अंजाम बुरा होगा। वहीं इस प्लान के बारे में वनराज को पता चलता है तो वो भड़क जाता है और कहता है कि निकाल लिया मोर्चा।
अनुपमा को सबक सिखाने की कोशिश करेगा विजेंद्र
अनुपमा आरोपी के घर के बाहर धरने पर बैठ चुकी है और महिलाओं को जागरूक करना होगा।तभी आरोपी की बहन का लेटर आता है जिसमें वो अपने भाई को सजा दिलाने की बात करती है। जिसके बाद विजेंद्र मेहता के घर के लाइट कट जाती है। घर के बाहर तमाशा देखकर विजेंद्र भड़क जाता है और अनुपमा को सबक सिखाने का प्रण लेता है। अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि विजेंद्र अनुपमा को किडनैप करने की कोशिश करता है लेकिन किसी और को ही कर लेता है।