newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupamaa ने खुद खोला अपने स्वेटर का राज, अमेरिका में स्ट्रगल के नाम पर क्या कुछ नहीं कर रही Rupali Ganguly

Rupali Ganguly Spilled the beans about Anupmaa: अनुपमा की इतनी पॉपुलैरिटी है कि फैंस शो के कास्ट और शो से रिलेटेड हर डिटेल जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। इतना ही नहीं फैंस तो सीरियल में अनुपमा (Anupamaa) क्या खा रही है, क्या पहन रही है, कहां जा रही है, किससे मिल रही है, हर चीज़ पार बारीक नजर रखते हैं। यही वजह है कि बीते दिनों अनुपमा (Anupamaa) से ज्यादा उसका स्वेटर सुर्खियां बटोर रहा था। तो आइये जानते हैं पूरा माजरा।

नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर शो ”अनुपमा (Anupamaa)” टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर बना रहता है। इस शो की देशभर में इतनी लोकप्रियता है कि फैंस शो के कास्ट और शो से रिलेटेड हर डिटेल जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। इतना ही नहीं फैंस तो सीरियल में अनुपमा (Anupamaa) क्या खा रही है, क्या पहन रही है, कहां जा रही है, किससे मिल रही है, हर चीज़ पार बारीक नजर रखते हैं। यही वजह है कि बीते दिनों अनुपमा (Anupamaa) से ज्यादा उसका स्वेटर सुर्खियां बटोर रहा था। तो आइये जानते हैं पूरा माजरा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

दरअसल, जैसा कि आप जानते हैं ‘अनुपमा (Anupamaa)’ के करेंट ट्रैक में अनुपमा अमेरिका में है और अपनी जिंदगी की नई चुनौतियों का सामना कर रही है। एक्ट्रेस का लुक भी इस ट्रैक में बदला नजर आ रहा है, जिसमें अनुपमा (Anupamaa) साड़ी के साथ स्वेटर पहने नजर आती है। अनुपमा (Anupamaa) का ये लुक फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी से काफी हद तक इंस्पायर्ड भी नजर आता है। हालांकि अनुपमा (Anupamaa) को सीरियल में लगातार रोज एक ही स्वेटर में देखकर फैंस को चिंता होने लगी थी। फैंस डिमांड कर रहे थे कि अनुपमा (Anupamaa) एक ही स्वेटर में क्यों दिखती है हमेशा? ऐसे में अब सीरियल में अनुपमा (Anupamaa) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने खुद अनुपमा के इस स्वेटर का राज खोला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

दरअसल, टीवी की अनुपमा (Anupamaa) यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया कि बहुत लोग अनुपमा (Anupamaa) के स्वेटर को लेकर कंसर्न्ड नजर आ रहे हैं। पूछ रहे हैं कि अनुपमा (Anupamaa) के पास एक ही स्वेटर है क्या? तो मैं उनसे कहना चाहती हूं कि मैं खुद As a person ऐसी हूं जिसे बहुत ज्यादा शॉपिंग करना नहीं पसंद और मैं चाहती थी कि अनुपमा (Anupamaa) भी वैसी रहे। हां अनुपमा (Anupamaa) हैंड टू माउथ नहीं है लेकिन वो अभी-अभी अमेरिका गई, वहां स्ट्रगल कर रही है। ऐसे में कोई ऐसे अमेरिका जाकर चमक-धमक के कपड़े तो नहीं पहन के आ सकता है, तो अनुपमा (Anupamaa) भी वही कर रही है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kunwarr amarjeet singh (@kunwar08)

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आगे कहती हैं कि- ”अनुपमा (Anupamaa) के पास एक नहीं दो स्वेटर हैं। एक बेज कलर की और एक व्हाइट, हम उसे अलटरनेट कर के यूज़ करते हैं।” रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आगे कहती हैं कि- ”मम्मियां वैसे भी कहां इतना शॉपिंग करती हैं, मेरी मम्मी के पास खुद दो स्वेटर है, तो अनुपमा (Anupamaa) को भी हमने ऐसा ही दिखाया है।”