
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा सच पता लगाने के लिए किसी बहाने से पारितोष को लेकर कमरे में जाती है। अनुपमा के तेवर देखकर राखी और वनराज दोनों हैरान हो जाते हैं। राखी कहती है कि कही अनुपमा को सच तो पता नहीं चल गया। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पारितोष बड़ी ही बेशर्मी से अपने अवैध संबंधों को अपनी जरूरत बता देता है।
अनुपमा से जुबान लड़ाएगा पारितोष
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा पारितोष से पूछती है कि ये सब क्या है। पारितोष कहता है कि मम्मी ऐसा कुछ नहीं है..हम सिर्फ साथ घूमे-फिरे हैं…और हमारे बीच कुछ नहीं है। अनुपमा जोर देकर पूछती है कि आगे बता..। पारितोष कहता है कि किंजल गर्भवती थी और उस वक्त उसकी दवाई, उसका ख्याल रखना.. इन सब से मैं थक चुका था। मुझे मी टाइम चाहिए था। इसलिए अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मैं बाहर गया। अनुपमा अपने ही बेटे की बातें सुनकर घिन करने लगती है और कहती है कि तुम बेटे के नाम पर गाली है। तूने एक मां के साथ-साथ अपनी पत्नी और बेटी दोनों का विश्वास तोड़ा है। हालांकि पारितोष अपनी हरकतों को जायज बताता है।
राखी छिपाएगी अनुपमा से सच
वहीं अनुज को चिंता होती है कि अनुपमा अभी तक आई क्यों नहीं। राखी दवे अनुपमा के जाने का फैसला करती है। राखी डरती है कि अनुपमा को सच पता चल गया तो क्या होगा। किंजल की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी अनुपमा से सच छिपाने के लिए कहती है लेकिन अनुपमा कहती है कि इतना बड़ा सच हम किंजल से नहीं छिपा सकते हैं। अब देखना होगा कि जब किंजल को सच्चाई का पता कब चलता है और वो क्या फैसला लेगी