newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anupama: नकली है अनुपमा की अमेरिका वाली लोकेशन!, रूपाली गांगुली ने खुद बताई पीछे की वजह

Anupama: इस वक्त रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और उनका अमेरिका वाला सेट भी दिखाया जा रहा है। फिलहाल शो के ट्रैक में अनुपमा अमेरिका पहुंच गई हैं,जहां वो होटल में सफाई का काम कर रही है

नई दिल्ली। टीवी की अनुपमा को हर वर्ग के दर्शक प्यार करते हैं। सीरियल में अनुपमा हर बहुत दुख दर्द से गुजरती है लेकिन हर  परिस्थिति का सामना करती है। सीरियल में अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली निभा रही हैं,जिसे फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। रुपाली जहां भी जाती है..वहां उसके फैंस उन्हें ढूंढते हुए पहुंच ही जाते हैं। फिलहाल सीरियल में अनुपमा अमेरिका पहुंच गई हैं,जहां वो होटल में सफाई का काम कर रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपमा सच में अमेरिका नहीं गई है…बल्कि अमेरिका खुद चलकर आया है।


अनुपमा ने किया खुलासा

सीरियल में अमेरिका का सेट लगाया गया है वो भी रूपाली गांगुली के लिए। जी हां रूपाली ने खुद इस बात का खुलासा किया है। रूपाली ने हाल ही में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ सेट पर एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे से दूर नहीं जाना चाहती थी, और अमेरिका जाकर शूट करना बेहद मुश्किल हो जाता है लेकिन राजन शाही ने यहां भी अमेरिका बसा दिया। रूपाली इस बात से बेहद खुश है कि उन्हें अपने बेटे को छोड़कर नहीं जाना पड़ा। इंटरव्यू में राजन शाही भी अपनी मां के साथ अनुपमा के सेट पर नजर आए। राजन ने बताया कि सेट को बनाने में उनके कलाकारों मे बहुत ज्यादा मेहनत की है।


सोशल मीडिया पर कर रही हैं ट्रेंड

इस वक्त रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और उनका अमेरिका वाला सेट भी दिखाया जा रहा है। फिलहाल शो के ट्रैक में अनुपमा अमेरिका पहुंच गई हैं,जहां वो होटल में सफाई का काम कर रही है। जल्द ही अनुपमा की मुलाकात छोटी से होने वाली है..। छोटी अनुज और श्रुति के साथ रह रही है, जो दोनों को शादी करने के लिए कह रही है। अनुपमा और श्रुति की सगाई हो चुकी है लेकिन अभी शादी होना बाकी है।