नई दिल्ली। टीवी की अनुपमा को हर वर्ग के दर्शक प्यार करते हैं। सीरियल में अनुपमा हर बहुत दुख दर्द से गुजरती है लेकिन हर परिस्थिति का सामना करती है। सीरियल में अनुपमा का किरदार रूपाली गांगुली निभा रही हैं,जिसे फैंस से खूब प्यार मिल रहा है। रुपाली जहां भी जाती है..वहां उसके फैंस उन्हें ढूंढते हुए पहुंच ही जाते हैं। फिलहाल सीरियल में अनुपमा अमेरिका पहुंच गई हैं,जहां वो होटल में सफाई का काम कर रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुपमा सच में अमेरिका नहीं गई है…बल्कि अमेरिका खुद चलकर आया है।
Okay so we’re not alone, #RupaliGanguly too also thought the same ki #Anupamaa is going America for shooting 🙈😅
Also @TheRupali must say not in reel only but in real too you’re the best patni and best maa 🥹❤️🧿
Stay blessed always precious.. pic.twitter.com/wEAXaGOBdA— Sԋιʋιƙα 💫 (@Rupaliblessings) December 28, 2023
अनुपमा ने किया खुलासा
सीरियल में अमेरिका का सेट लगाया गया है वो भी रूपाली गांगुली के लिए। जी हां रूपाली ने खुद इस बात का खुलासा किया है। रूपाली ने हाल ही में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ सेट पर एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे से दूर नहीं जाना चाहती थी, और अमेरिका जाकर शूट करना बेहद मुश्किल हो जाता है लेकिन राजन शाही ने यहां भी अमेरिका बसा दिया। रूपाली इस बात से बेहद खुश है कि उन्हें अपने बेटे को छोड़कर नहीं जाना पड़ा। इंटरव्यू में राजन शाही भी अपनी मां के साथ अनुपमा के सेट पर नजर आए। राजन ने बताया कि सेट को बनाने में उनके कलाकारों मे बहुत ज्यादा मेहनत की है।
Only Part Is Worth Watching ♥️
Anupamaa Her Genuinely Smile 🥹♥️ Choti Se Choti Baat Me Ye Ladki Khush Rehti He 🥹♥️#anupamaa #RupaliGanguly pic.twitter.com/NvL0j09tKi
— Rubina My Love (@RubinaMyLove4) December 29, 2023
सोशल मीडिया पर कर रही हैं ट्रेंड
इस वक्त रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और उनका अमेरिका वाला सेट भी दिखाया जा रहा है। फिलहाल शो के ट्रैक में अनुपमा अमेरिका पहुंच गई हैं,जहां वो होटल में सफाई का काम कर रही है। जल्द ही अनुपमा की मुलाकात छोटी से होने वाली है..। छोटी अनुज और श्रुति के साथ रह रही है, जो दोनों को शादी करने के लिए कह रही है। अनुपमा और श्रुति की सगाई हो चुकी है लेकिन अभी शादी होना बाकी है।