newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बुढ़ापे में उलझा अनुपमा की सास बा का “जिया”, वनराज और बापूजी भी अदा देखकर आंखे कर लेंगे बंद

Alpana Buch Dance Video: फैंस ने अल्पना(Alpana Buch Dance Video) को बा के किरदार में देखा है, जिसमें वो काफी खडूस हैं और हमेशा साड़ी पहनकर बहुओं को परेशान करती हैं लेकिन असल जिदंगी में बा बिल्कुल इसके उलट हैं और काफी कूल हैं

नई दिल्ली।टीवी का टॉप सीरियल अनुपमा में अनुपमा (TV Serial Anupama) अमेरिका में भी दुखों का सामना कर रही हैं क्योंकि वहां अनुज कपाड़िया दूसरी शादी कर रहा है और उससे सवाल भी कर रहा है। दर्शक शो में जितना पसंद अनुपमा(Anupama) को करते हैं, उतना ही बाकी किरदारों को करते हैं। शो में बा(Alpana Buch) को भी बहुत पसंद किया जाता है, जो भले भी जबान की कड़वी है लेकिन अब अनुपमा को समझने लगी है। शो में भले ही बा कड़वा करेला है लेकिन असल जिंदगी में बा यानी अल्पना बुच काफी मजेदार हैं। उन्होंने इस उम्र में भी ऐसा डांस कर दिखाया है कि हर कोई हैरान है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

बा का डांस जीत लेगा मन

बा यानी अल्पना बुच(Alpana Buch Dance Video) ने एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वो शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” ( Teri Baaton Mein Aisa Uljha Iiya) के गाने पर डांस कर रही हैं और उसका हुक स्टेप कर रही हैं। अल्पना डांस करती बहुत प्यारी लग रही हैं और फैंस भी बा का ऐसा अवतार देखकर काफी खुश हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Princy Prajapati (@princy.prajapatii)

अल्पना की उम्र 51 साल है और फिर भी वो इतनी फिट है कि अच्छे से शूट और डांस कर पा रही हैं। वीडियो में अल्पना(Alpana Buch Dance Video) ने ब्लू कलर का कुर्ता पहना है और बालों को खुला छोड़ा है। बा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। हर कोई अल्पना की खूबसूरती और डांस दोनों देखकर हैरान है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishi Saxena (@nishisaxenaa)

बा का सुपर कूल अंदाज

फैंस ने अल्पना(Alpana Buch Dance Video) को बा के किरदार में देखा है, जिसमें वो काफी खडूस हैं और हमेशा साड़ी पहनकर बहुओं को परेशान करती हैं लेकिन असल जिदंगी में बा बिल्कुल इसके उलट हैं और काफी कूल हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- अरे ये तो बा है…। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बा बस करो, आपकी कमर में दर्द हो जाएगा। एक दूसरे ने लिखा- बा ये क्या कर रहे हो आप, वनराज देख लेगा तो क्या होगा। जबकि कुछ लोगों को तो बापूजी की फिक्र हो रही हैं।