नई दिल्ली। स्टार प्लस के शो अनुपमा में लगातार दिन पर दिन ट्विस्ट देखने को मिल रही है। शो देखने वाले दर्शक भी इसका पूरा आनंद उठा रहे है। सीरियल में राखी दवे का शाह हाउस में वापस कदम रखने से लेकर अनुज का एक बार फिर बिजनेस की दुनिया में लौट आने तक के एपिसोड पर दर्शकों की नजर बनी हुई है। एक ओर जहा किंजल की प्रेग्नेंसी को लेकर शाह हाउस में लोग खुश है, वहीं दूसरी तरफ परितोष बच्चे की जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है। इतना ही नहीं किंजल की प्रेग्नेंसी के वजह से अनुपमा की जिंदगी में भी तुफान सा आ गया है।
किंजल की प्रेग्नेंसी से बढ़ी अनुपमा की मुश्किलें
अनुपमा को अपने जिंदगी में हर एक दिन नई-नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इस बीच जब से राखी दवे शाह हाउस में वापस कदम रखी है तब से घर वालों को अपनी हरकतों से परेशान करने की कोशिशों में लगी हुई है। अब राखी ने वनराज के कानों में अनुज को वापस से बिजनेस की दुनिया में कदम रखने की खबर डालकर उसको परेशानी में डाल दिया है, जिसे सुनने के बाद अब वनराज भी अनुज और अनुपमा को अलग करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरु कर दिया है। डेट पे जा रहे अनुज और अनुपमा को वनराज ने ताना मारते हुए कॉल पर ‘ऑल द बेस्ट’ कहता है।
किंजल की प्रेग्नेंसी पर इमोशनल हुई राखी
सीरियल में अनुपमा और किंजल जब डॉक्टर से मिलकर घर वापस आती हैं तो राखी इमोशनल हो जाती है और किंजल से उसके पास रहने को कहती है। इस पर अनुपमा कहती है कि अगली बार किंजल जब चेकअप के लिए डॉक्टर के पास जाएंगे तो राखी दवे को भी साथ में लेकर जाएंगे। इसके बाद अनुपमा सीधा घर से अनुज के पास पहुंच जाती है। उसे पहुंचने में काफी देरी हो चुकी थी, इसलिए वो अनुज से रो-रो कर सॉरी कहने लगती है। अनुज अनुपमा को चुप कराने लगता है। जिसके बाद दोनों साथ में डिनर करते हैं तभी वनराज अनुपमा को कॉल करके शाह हाउस बुला लेता है।
क्या इस बार भी अपनी जिम्मेंदारियां निभा पाएगी अनुपमा
वनराज फोन पर अनुपमा से कहता है कि किंजल बेहोश हो चुकी है, वो घर आ जाए और वो ये सब अनुज और अनुपना को दूर करने के लिए करता है। इसके बाद अनुपमा और अनुज शाह हाउस पहुंचते हैं। वनराज अनु को जल्दी-जल्दी घर में बुलाता है, लेकिन वो अनुज को देखते ही मुंह बना लेता है। अब सीरियल में आगे क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा