नई दिल्ली। लगभग 20 साल पहले अर्ली 2000 में ”साराभाई वर्सेज साराभाई” के नाम से एक कॉमेडी शो आया करता था जो कि पूरे देश में बेहद लोकप्रिय हुआ। इस सीरियल की लोकप्रियता का आलम ये रहा कि आज भी लोग इस सीरियल के कलाकारों को उनके असली नाम की जगह उनके कैरेक्टर्स के नामों से पहचानते हैं। फिर चाहे माया साराभाई (रत्ना पाठक) हो या इंद्रवदन (सतीश शाह) या फिर साहिल साराभाई (सुमित राघवन) हों, ये सभी आज भी अपने इन आइकोनिक किरदारों से पहचाने जाते हैं। ऐसे ही ”साराभाई वर्सेज साराभाई” का एक और आइकोनिक किरदार था ”रोशेष साराभाई” जिसे एक्टर राजेश कुमार ने निभाया था। राजेश एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक ग्राउंडेड इंसान भी हैं। ऐसे में राजेश कुमार यानी सबके चहेते ”रोशेष साराभाई” की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जो निःसंदेह आपका दिल जीत लेगी।
इस वीडियो में एक्टर राजेश कुमार अपने फार्म हाउस में मिट्टी के चूल्हे पर मिट्टी के बर्तन में दाल में तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान राजेश कुमार जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। बिना किसी ताम-झाम और स्टार टैंट्रम के राजेश कुमार का ये दाल तड़का स्पेशल वीडियो बिना किसी शक आपका दिल जीतने के लिए काफी है।
View this post on Instagram
बता दें कि इस वीडियो पर राजेश कुमार उर्फ़ रोशेष साराभाई की ”मोनिशा भाभी” यानि रुपाली गांगुली ने भी कमेंट किया है। रुपाली ने लिखा है- ”Plssss send me some” जिसपर हमारे प्यारे ”रोशेष भैया” ने लिखा है- ”तुम आओ मेरे गाव इलेक्शन लड़वा देंगे” हालांकि बता दें कि रोशेष की ”मोनिशा भाभी” यानी कि रुपाली गांगुली अब घर-घर में ”अनुपमा” के नाम से मशहूर हो गईं हैं।
राजेश कुमार की इस वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ”रोशेष: समर में आते हैं मीठे आम, आज बनाते हैं दाल इन माय फार्म” एक यूजर ने लिखा- ”Momma … I can’t see him normal” एक दूसरे यूजर ने लिखा- ”Momma देख लेगी… Maya Sarabhai will not forgive you”