
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा को बेहतरीन फिल्में देने वाले अनुराग बसु आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, इन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई है। अनुराग बसु की बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में गिनती होती है। अनुराग का जन्म 2 फरवरी 1970 को भिलाई में हुआ था, डायरेक्टर आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे है। अनुराग के पिता का नाम सुब्रतो बसु और माता का नाम दिपशिखा बसु है। अनुराग ने तनी बसु से शादी की है इन दोनों ने बर्फी में साथ काम किया था। आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
अनुराग की लाइफ
अनुराग बसु ब्लड कैंसर के शिकार रह चुके हैं इस दौरान अनुराग पिता बनने वाले थे। उन्होंने इस गंभीर बीमारी से लड़कर अपनी जिंदगी की जंग जीती। इस बीमारी से लड़ने के दौरान अनुराग बसु काफी टूट चुके थे उन्होंने सारी उम्मीदें खो दी थी लेकिन फिर उन्होंने अपनी पत्नी और अपने होने वाले बच्चे के लिए इस बीमारी को मात दी और जंग जीती। वहीं अनुराग अपने पिता की मौत की वजह भी खुद को मानते है क्योंकि अनुराग एक सीरियल के लिए डेथ सीन लिख रहे थे तब उन्हें लगा कि अगर उनके पिता का देहांत भी हो गया तो वह कैसे रहेंगे इस डर से वह अपने पिता के पास गए और उन्हें गले लगाया। वहीं अनुराग ने बताया कि जब इस सीन की शूटिंग पूरी हुई तब उनके पिता को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई जिस कारण डायरेक्टर काफी टूट गए थे।
अनुराग का वर्कफ्रंट
अनुराग के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने बर्फी, जग्गा जासूस, लूडो, काइट्स, आशिकी3, मर्डर, गैंगस्टर: अ लव स्टोरी, साया, तुमसा नहीं देखा, कुछ तो है, इमली और लाइफ इन मेट्रो जैसी शानदार फिल्में की है। इसके अलावा लाइफ इन मेट्रो जैसी शानदार फिल्म का पार्ट 2 भी आने वाला है। मेकर्स ने इस फिल्म के पार्ट की घोषणा कर दी है।
ANURAG BASU’S ANTHOLOGY ‘METRO… IN DINO’ RELEASE DATE… #MetroInDino – the anthology directed by #AnuragBasu – to release in *cinemas* on 8 Dec 2023… Stars #AdityaRoyKapur, #SaraAliKhan, #AnupamKher, #NeenaGupta, #PankajTripathi, #KonkonaSenSharma, #AliFazal, #FatimaSanaShaikh. pic.twitter.com/ovUOzLtcYp
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2023
We are Thrilled to announce that #MetroInDino, the modern day people’s tale by ace director Anurag Basu complimented with Pritam da’s music is all set for release on 8th December 2023!#AdityaRoyKapur @SaraAliKhan@AnupamPKher @Neenagupta001 @TripathiiPankaj @konkonas pic.twitter.com/EmYATUrwXH
— T-Series (@TSeries) January 30, 2023
Here’s a lovely selfie shared by #KartikAaryan as he attended Saraswati Puja celebrations held by #AnuragBasu. ✨️? pic.twitter.com/5hgwa60vsg
— Filmfare (@filmfare) January 27, 2023
ChijiVilla #Exclusive :- Anurag Basu approaches Katori for #Aashiqui3 to play the role offered to Kartik Aaryan previously.
Reveals “Kartik will be there in the film too,opposite Katori”#KatoriAaryan #KartikAaryan pic.twitter.com/SNVXWdtCuu
— Chiji ? (@StanningKartik) January 31, 2023
The release date of #MetroInDino starring #SaraAliKhan and #AdityaRoyKapur is out. Read on: https://t.co/gBQR1sDzHO
— Filmfare (@filmfare) January 30, 2023