नई दिल्ली। जाने माने फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘हड्डी’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। बॉलीवुड में अनुराग लीक से हटकर फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर है। सोशल मीडिया पर बेबाक़ी से अपने विचार रखने वाले अनुराग एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अनुराग ने दावा किया कि उनकी पहचान पोर्न से है। क्योंकि लोग उनकी फिल्में छिपकर देखते थे और उनकी नैतिकता पर भी सवाल उठाते थे। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा!
View this post on Instagram
अनुराग साइरस ब्रोचा के साथ अपनी अनरिलिज फिल्म पांच के बारे में बात कर रहे थे। तभी उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोगों ने उनके चरित्र पर भी सवाल उठाए थे। अनुराग की पहली फिल्म, पांच, कभी रिलीज़ नहीं हो पाई और अभी तक सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई है। फिल्म ऑनलाइन उपलब्ध है। पांच में के के मेनन, विजय मौर्य, आदित्य श्रीवास्तव, तेजस्विनी कोल्हापुरे और जॉय फर्नांडिस थे।
View this post on Instagram
पांच का भाग्य
जब साइरस ने कहा कि अनुराग कभी भी ‘पांच’ से पैसा नहीं कमा सकते, हालांकि सभी ने इसे देखा, तो अनुराग ने उन्हें याद दिलाया कि वह इस फिल्म के लिए पहली बार निर्देशक बने हैं और अगर फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच भी जाती, तो भी वह कभी पैसा नहीं कमा पाते। अनुराग ने यह भी कहा कि फिल्म का कुछ प्रिंट यूट्यूब पर उपलब्ध है।
View this post on Instagram
‘मैं अश्लील था’: अनुराग कश्यप
इसके बाद अनुराग ने उस समय को याद किया जब दैट गर्ल इन येलो बूट्स रिलीज हुई थी और कैसे लोगों ने फिल्म देखी, लेकिन उनके किरदार को जज भी किया। फ़िल्ममेकर ने कहा- “यही मेरे जीवन की कहानी है। एक समय था जब लोग मेरे पास आते थे और कहते थे ‘मैंने आपकी फिल्म देखी’ और मेरी प्रतिक्रिया होती थी ‘लेकिन कहां?’ मेरी पहचान पोर्न से थी। मैं पोर्न की तरह था – लोग छुप-छुप कर मेरी फिल्में देखते थे। वे मेरी फिल्में देखने के बाद मेरी नैतिकता और मेरे चरित्र पर सवाल उठाते थे। उस समय आलोचक कहते थे, ‘यह कैसा आदमी है?’
View this post on Instagram
बता दें हाल ही में अनुराग की नई फ़िल्म हड्डी रिलीज़ हुई है। फ़िल्म आप ZEE5 पर देख सकते हैं। फ़िल्म में अनुराज विलेन बने हैं, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति के रूप में हैं। अक्षत अजय शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं।