मनोरंजन
Bigg Boss 16: निमृत के अलावा इन तीन कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, फिनाले में बनाई अपनी जगह
Bigg Boss 16: वहीं इस बात से घर वाले और दर्शक दोनों ही खफा है, अर्चना को ऐसा लगा कि बिग बॉस निमृत के लिए इस टास्क को लेकर बायस्ड है। वहीं अब तीन लोगों ने निमृत को और ज्वाइन कर लिया है। वह कंटेस्टेंट कौन है हम आपको बताते है।
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में के फिनाले में अब तो सिर्फ 11 दिन ही बचे है। हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने में लगा हुआ है। जहां एक तरफ अब घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट ही बचे है जो कि इस रेस को जीतने के लिए प्रयत्न कर रहे है। बिग बॉस के फिनाले की बात करें तो वह 12 फरवरी को होने वाला है, इस फिनाले में एक कंटेस्टेंट जो कि फिनाले में अपनी जगह बना चुकी है वह कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया है। वहीं इस बात से घर वाले और दर्शक दोनों ही खफा है, अर्चना को ऐसा लगा कि बिग बॉस निमृत के लिए इस टास्क को लेकर बायस्ड है। वहीं अब तीन लोगों ने निमृत को और ज्वाइन कर लिया है। वह कंटेस्टेंट कौन है हम आपको बताते है।
Nomination hoga waqt ke haath. ⏲
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @Chingssecret @ShivThakare9 #McStan @TouqeerSumbul @BhanotShalin #PriyankaChaharChoudhary #ArchanaGautam pic.twitter.com/lRj1JNrbfC
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 31, 2023
3 कंटेंस्टेट फिनाले में पहुंचे
दरअसल, कल बिग बॉस ने सारे घर वालों को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें 9 मिनट तक की काउंटिंग करनी थी और उन्हें भ्रमित भी किया जाएगा। इस टास्क में बिग बॉस ने घर वालों को एक ग्रुप में बांट दिया जिसमें एक टीम में प्रियंका, शालीन और अर्चना थे वहीं दूसरी तरफ शिव, एमसी और सुबुंल थे जिसमें प्रियंका, शालीन और अर्चना की टीम जीत गई और वह फिनाले में पहुंच गए और अब यह तीन कंटेस्टेंट फिनाले में निमृत को ज्वाइन करेंगे।
Jab tak aate hai hum waapis, until then keep yourself occupied with the hot piping tea. ☕https://t.co/CN9ZbLYQhO #BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2023
9 मिनट तक की गिनती करनी थी
इस टास्क के दौरान बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को उनके बारे में जो भी बाहर ट्वीट किया गया है वह दिखाया जिसको देखकर सारे घर वाले खुश भी हुए, ऐसा इसलिए किया गया ताकि सारे कंटेस्टेंट इन सब के बीच गिनती भूल जाए। हालांकि, कुछ कंटेस्टेंट अपनी स्ट्रेटजी लेकर पहुंचे कि उन्हें कैसे गिनती जारी रखनी है। प्रियंका ने बाहर आकर यह भी कहा कि उन्होंने गिनती नहीं की थी।
#PriyankaChaharChoudhary aur #ArchanaGautam ki iraadon par #MCStan aur @ShivThakare9 ne uthaaye apne sawaal. Do you agree with them? 😯#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/srax8wr185
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2023
#NimritKaurAhluwalia is still the captain aur ki unhone apne jagah secure in the Finale Week. What are your thoughts? 😲#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/gS9zQcJCmR
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2023
#PriyankaChaharChoudhary, #MCStan aur #ArchanaGautam ke beech hua jhagda to participate in the ‘TV-Remote task’. Kaun jaayenge next. Any guesses? 🤨#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/9KtTJQmWko
— ColorsTV (@ColorsTV) January 30, 2023