Connect with us

मनोरंजन

Bigg Boss 16: निमृत के अलावा इन तीन कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, फिनाले में बनाई अपनी जगह

Bigg Boss 16: वहीं इस बात से घर वाले और दर्शक दोनों ही खफा है, अर्चना को ऐसा लगा कि बिग बॉस निमृत के लिए इस टास्क को लेकर बायस्ड है। वहीं अब तीन लोगों ने निमृत को और ज्वाइन कर लिया है। वह कंटेस्टेंट कौन है हम आपको बताते है।  

Published

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में के फिनाले में अब तो सिर्फ 11 दिन ही बचे है। हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने में लगा हुआ है। जहां एक तरफ अब घर में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट ही बचे है जो कि इस रेस को जीतने के लिए प्रयत्न कर रहे है। बिग बॉस के फिनाले की बात करें तो वह 12 फरवरी को होने वाला है, इस फिनाले में एक कंटेस्टेंट जो कि फिनाले में अपनी जगह बना चुकी है वह कंटेस्टेंट निमृत कौर अहलूवालिया है। वहीं इस बात से घर वाले और दर्शक दोनों ही खफा है, अर्चना को ऐसा लगा कि बिग बॉस निमृत के लिए इस टास्क को लेकर बायस्ड है। वहीं अब तीन लोगों ने निमृत को और ज्वाइन कर लिया है। वह कंटेस्टेंट कौन है हम आपको बताते है।

3 कंटेंस्टेट फिनाले में पहुंचे 

दरअसल, कल बिग बॉस ने सारे घर वालों को एक टास्क दिया जिसमें उन्हें 9 मिनट तक की काउंटिंग करनी थी और उन्हें भ्रमित भी किया जाएगा। इस टास्क में बिग बॉस ने घर वालों को एक ग्रुप में बांट दिया जिसमें एक टीम में प्रियंका, शालीन और अर्चना थे वहीं दूसरी तरफ शिव, एमसी और सुबुंल थे जिसमें प्रियंका, शालीन और अर्चना की टीम जीत गई और वह फिनाले में पहुंच गए और अब यह तीन कंटेस्टेंट फिनाले में निमृत को ज्वाइन करेंगे।

9 मिनट तक की गिनती करनी थी

इस टास्क के दौरान बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को उनके बारे में जो भी बाहर ट्वीट किया गया है वह दिखाया जिसको देखकर सारे घर वाले खुश भी हुए, ऐसा इसलिए किया गया ताकि सारे कंटेस्टेंट इन सब के बीच गिनती भूल जाए। हालांकि, कुछ कंटेस्टेंट अपनी स्ट्रेटजी लेकर पहुंचे कि उन्हें कैसे गिनती जारी रखनी है। प्रियंका ने बाहर आकर यह भी कहा कि उन्होंने गिनती नहीं की थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement