
नई दिल्ली। पूरे भारत में इस वक्त राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू का जलवा जारी है। नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला है। खबर सामने आने के बाद से ही हर कोई फिल्म के डायरेक्टर राजामौली और स्टारकास्ट को बधाई दे रहा है। खुद देश के पीएम मोदी ने राजामौली को बधाई दी है। पीएम मोदी के अलावा बॉलीवुड और साउथ के बड़े दिग्गजों ने राजामौली को बधाई दी है। हालांकि सिर्फ राजामौली की फिल्म आरआरआर को ही गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स से नवाजा नहीं गया है। वैश्विक स्तर पर अलग-अलग कैटेगरी में बहुत सारे अवॉर्ड्स दिए गए हैं। यहां आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज-टीवी मूवी:-जेनिफर कूलिज, द व्हाइट Lotus
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड सीरीज-टीवी मूवी:- पॉल वाल्टर हॉसर, ब्लैक बर्ड
बेस्ट एक्टर इन ए टेलीविजन सीरीज- ड्रामा:- केविन कॉस्टनर, येलोस्टोन
बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीविजन सीरीज-ड्रामा: – ज़ेंडया, यूफोरिया फिल्म के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन सीरीज: – टायलर जेम्स विलियम्स और Abbott Elementary
The winner for Best Song – Motion Picture is @mmkeeravaani for their song “Naatu Naatu” featured in @rrrmovie! Congratulations! ?✨? #GoldenGlobes pic.twitter.com/ePaXzJ1AoL
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2023
बेस्ट स्क्रीनप्ले, मोशन पिक्चर: – मार्टिन मैकडॉनघ और द बंशीज ऑफ इनिशरिन
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर:- के हुई क्वान को Everything Everywhere All at Once के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर:- एंजेला बैसेट को ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर के लिए
बेस्ट टेलीविजन सीरीज, ड्रामा:- हाउस ऑफ द ड्रैगन
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर इन मोशन पिक्चर:- जस्टिन हर्विट्ज़, बेबीलोन
बेस्ट डायरेक्टर, इन मोशन पिक्चर: – स्टीवन स्पीलबर्ग, द फेबेलमैन्स
बेस्ट एक्टर इन लिमिटेड सीरीज-टीवी मूवी- इवान पीटर्स, मॉन्स्टर:- द जेफरी डेहमर स्टोरी
दो कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी फिल्म आरआरआर
गौरतलब है कि ये 80वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स है जिसका आयोजन लॉस एंजेलिस में हुआ है। बता दें कि फिल्म आरआरआर को दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था हालांकि फिल्म एक ही कैटेगरी में जीत पाई थी। एक कैटेगरी में भी जीत हासिल करना फैंस और देशवासियों के लिए गर्व का पल हैं।