newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गाने के अलावा डांस में भी माहिर हैं खेसारी लाल यादव, दिखाया अपना हिडेन टैलेंट

Khesari Lal Yadav dance video: खेसारी लाल यादव ने एक वीडियों शेयर किया है जिसमें वो अकेले ही टिकुलिया जान मारता पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में एक्टर व्हाइट हुड्डी और ब्लू जींस में दिख रहे हैं।इस लुक में खेसारी काफी कूल लग रहे हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के बड़े और ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के गाने और एक्टिंग दोनों की फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। एक्टर की फिल्म रिश्ते बीते हफ्ते ही सोशल मीडिया पर रिलीज हुई थी और इसके साथ ही फिल्म के गाने और एलबम सॉन्ग भी खेसारी लाल यादव लगातार कर रहे हैं। हाल ही में खेसारी लाल यादव का लेटेस्ट रिलीज गाना टिकुलिया जान मारता रिलीज हुआ है जिस पर अब खेसारी ने अपना डांसिंग टैलेंट दिखाया है। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)


खेसारी लाल यादव का जबरदस्त डांस

खेसारी लाल यादव ने एक वीडियों शेयर किया है जिसमें वो अकेले ही टिकुलिया जान मारता पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में एक्टर व्हाइट हुड्डी और ब्लू जींस में दिख रहे हैं।इस लुक में खेसारी काफी कूल लग रहे हैं। वीडियो में खेसारी स्टेप बॉय स्टेप डांस कर रहे हैं। डांस के मामले में एक्टर ने किसी लड़की को भी पीछे छोड़ दिया है क्योंकि इनके एक्शप्रेशन काफी जानलेवा हैै। एक्टर का डांस उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ganesha Films (@ganesha.films)


14 मार्च को रिलीज हो चुकी है फिल्म

एक यूजर ने लिखा-बहुत बढ़िया वीडियो है खेसारी भैया…। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ट्रेंडिंग स्टार का जलवा था.. आज भी है और आगे भी रहेगा। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी किंग खेसारी लाल यादव किसी से कम नहीं है। बता दें कि खेसारी के बैक टू बैक गाने रिलीज हो रहे हैं जिसमें चांदी के कटोरे, सरसों के तेलवा, लोहा गरम, बंगला में उड़ेला अबीर, रंगे चल स यार, भऊजी पूछेली, 14 के होली बा, बाहर रहेला मदर जैसे गाने शामिल है,जबकि उनकी फिल्म रिश्ते 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हालांकि फिल्म को टीवी पर देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।