नई दिल्ली। अगर आप भी एक्शन और फिक्शन से भरी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो अब ज्यादा वेट करने की जरुरत नहीं है क्योंकि फंतासी एक्शन फिल्म ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट का दूसरा पार्ट आ गया है और फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जेम्स वान ने फिल्म का निर्देशन किया है और ये फिल्म साल 2018 में आई एक्वामैन का सीक्वल है। फिल्म की कहानी में चार साल बाद की कहानी को दिखाया गया है जिसमें ‘एक्वामैन अपने साम्राज्य को कुछ बुरे लोगों से बचाने की कोशिश करेगा। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।
रिलीज हुआ शानदार ट्रेलर
‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट का दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो चुकी है, जिसमें 4 साल बाद की कहानी को दिखाया गया है और दुश्मन ब्लैक मांटा पहले से और ज्यादा ताकतवर हो गया है। ट्रेलर का एक-एक सीन इतना रियल लगता है कि ऐसा लगता है कि वाकई ऐसी कोई दुनिया है। आप सीन्स को देखकर खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाएंगे। ट्रेलर में आर्थर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खुश है लेकिन उसके पास नौकरी नहीं है, जिसके बाद उसे अटलांटिस का राजा बना दिया जाता है लेकिन साम्राज्य के कुछ लोग उसे पसंद नहीं करते और उसके परिवार समेत पूरे साम्राज्य का नाश करना चाहते हैं। आर्थर का दुश्मन ब्लैक मंटा पहले से और ज्यादा ताकतवर हो गया है और खुद साम्राज्य का मालिक बनना चाहता है.. दोनों के बीच की जंग में किसकी जीत होती है, ये को फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और भी चार भाषाओं में, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु शामिल है। फिल्म का स्क्रीनप्ले डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने किया है जबकि फिल्म की कहानी जेम्स वान, डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक, जेसन मोमोआ और थॉमस पा सिबेट की है। ट्रेलर आने के बाद अब फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।