
नई दिल्ली। हाल ही म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का वीडियो सामने आया था। जिसमें वो मंच पर अपनी पत्नी सायरा बानो को हिंदी बोलने से रोक दिया था। एआर रहमान सबके सामने अपनी पत्नी को हिंदी की जगह तमिल में बोलने के लिए कहते है। जिसको लेकर बाद में एआर रहमान सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे। लोगों ने ऑस्कर विनिंग सिंगर को जमकर आड़े हाथों भी लिया था। इसी बीच एक बार फिर से एआर रहमान सुर्खियों में आ गए है। इस बार वो म्यूज़िक कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में है। दरअसल रविवार को महाराष्ट्र के पुणे में एआर रहमान के म्यूज़िक कॉन्सर्ट में महाराष्ट्र पुलिस अचानक से मंच पर जा पहुंची। इसके बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट बंद करवा दिया। बताया जा रहा है कि उनके इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को रात 10 बजे के बाद करने की परमिशन नहीं दी गई थी।
जिसके बाद एआर रहमान के इस कॉन्सर्ट में अचानक पुलिस आ गई है और इसको तुरंत बंद करवा दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है सिंगर एआर रहमान मंच से अपने गाने से लोगों को झूमा रहे थे। मंच से रहमान परफॉर्मेंस दे रहे होते है तभी पुलिस आ पहुंचती है और एआर रहमान की मौजदू में ही पुलिस इस कॉन्सर्ट को रूकवा देती है। इस दौरान वो चुपचाप गाना बंद करके स्टेज के पीछे चले जाते है।
पुणे में एआर रहमान का शो पुलिस ने बंद किया, 10 बजे के बाद भी शो चल रहा था, इसलिए पुलिस ने मंच पर जाकर शो को रोका।#pune #ARRahman #concert #maharashtra pic.twitter.com/x5xizYdNaO
— Shreya Dubey (@shreyad21) May 1, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी मंच से इशारे करते है जिसके बाद इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को रोक दिया जाता है। इसके बाद इस प्रोग्राम को तुरंत बंद कर दिया जाता है। हालांकि इस मामले में एआर रहमान का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने परफॉर्मेंस की कुछ फोटो साझा की है। इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोज़िक ने भी मंच पर अपने संगीत का तड़का लगाया।
View this post on Instagram