newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

HBD AR Rahman: एआर रहमान का 57वां जन्मदिन आज, जानिए क्यों सिंगर ने 23 साल की उम्र में बदला अपना धर्म

HBD AR Rahman: सुरों की दुनिया में इनकी गायिकी की पहुंच बहुत दूर हैं। इन्होंने अपनी गायिकी से पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई हैं। एआर रहमान का आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 06 जनवरी 1966 को चेन्नई में हुआ हैं।

नई दिल्ली। दुनिया भर में अपनी शानदार आवाज से लोगों के दिलों पर छाने वाले एआर रहमान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं इन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीता हैं लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इन्होंने संगीत की शिक्षा अपने पिता से ही ली हैं। सुरों की दुनिया में इनकी गायिकी की पहुंच बहुत दूर हैं। इन्होंने अपनी गायिकी से पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई हैं। एआर रहमान का आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 06 जनवरी 1966 को चेन्नई में हुआ हैं। आइए इनके जन्मदिन पर इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में बताते हैं-

एआर रहमान ने झंडे का बढ़ाया मान

बहुत कम लोग जानते हैं कि सिंगर का पूरा नाम अल्लाह रख्खा रहमान हैं, लेकिन पूरी इंडस्ट्री में इन्हें एआर रहमान के नाम से जाना जाता हैं लेकिन क्या आपको पता हैं कि रहमान का असली नाम एआर रहमान नहीं बल्कि दिलीप कुमार हैं लेकिन इन्होंने अपना नाम बदला। इन्होंने अपना धर्म बदला हैं जिस कारण कई बार लोगों के सवालों के कारण इनको कटघरे में आकर खड़ा होना पड़ता हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि एक बार इनकी बहन की तबियत काफी ज्यादा खराब हो गई थी जिस कारण यह एक कादरी से मिले थे और 23 साल की उम्र में एआर रहमान और इनके परिवार ने धर्म बदला जिस कारण दिलीप कुमार से इन्होंने अपना नाम अल्लाह रख्खा रहमान रख लिया था। इन्होंने अपने गानो से हमारे देश का नाम बढ़ाया हैं। इनकी रचना की पूछ सिर्फ देश नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं।

एआर रहमान की पर्सनल लाइफ

सिंगर के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने सायरा बानो से शादी की हैं। एआर रहमान जब शादी करने वाले थे तो इन्होंने तीन शर्त रखी थी कि लड़की पढ़ी-लिखी होनी चाहिए, संगीत से प्यार हो और दिखने में खूबसूरत हो। यह तीनों ही खूबीयां सायरा बानो में थी जिस कारण दोनों ने साल 1995 में शादी कर ली। दोनों कपल के तीन बच्चे हैं जो कि खतीजा रहमान, ए आर अमीन और राहीमा रहमान हैं।