newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arbaaz Khan: पिता सलीम खान की हेलन से दूसरी शादी के बाद टूट गई थी पहली पत्नी सलमा, अरबाज ने याद किए संघर्ष वाले दिन

Arbaaz Khan: एक्टर ने आगे बताया कि बचपन में हमने अपने घर में संघर्ष देखा, जिससे हमारे माता-पिता गुजर रहे थे। मेरी मां के लिए ये बहुत मुश्किल था लेकिन उन्होंने परिस्थितियों को संभाला

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ऐसे परिवार से आते हैं, जहां एक साथ, एक ही छत के नीचे, कई अनसुलझे रिश्ते साथ रहते हैं, वो भी सादगी के साथ। ये बात तो सभी जानते हैं कि सलीम खान ने दो शादियां की थी और आज भी दोनों पत्नियों के साथ साथ रहे हैं। कई बार सलमान खान और अरबाज खान अपनी सौतेली मां हेलन के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं। अब अरबाज खान ने अपने और दूसरी मां हेलन के रिश्तों पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे पूरा परिवार एक साथ रहता है, बिना किसी कड़वाहट के।

SALMAN KHAN

हेलेन आंटी ने नहीं की घर को तोड़ने की कोशिश

अरबाज ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अपनी फैमिली इक्वेशन की बात की। उन्होंने कहा कि पापा सलीम ने दो शादियां की थी, हमें भी पता था कि उनकी जिंदगी में दूसरी महिला हैं। जब हेलेन आंटी हमारे यहां शादी करके आईं, तो हमारे पिता ने उन्हें कभी हमारे ऊपर नहीं धोपा। क्योंकि वो जानते थे कि हमारे लिए हमारी मां जरूरी है और इससे हमारी मां और पिता के बीच भी फासले नहीं बढ़े।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


उन्होंने आगे कहा कि हेलेन आंटी ने भी इस बात को समझा और कभी भी हमारे परिवार को अलग करने की कोशिश नहीं की। क्योंकि वो जानती थी कि वो उस शख्स के साथ रह रही हैं, जो उन्हें प्यार करता है। वो बस उसके लिए वहां रह रही। वो अच्छे से जानती है कि उनका परिवार है. बच्चे हैं…उन्होंने कभी परिवार और रिश्तों में बाधा नहीं डाली।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

मां को संघर्ष करते देखा- अरबाज

एक्टर ने आगे बताया कि बचपन में हमने अपने घर में संघर्ष देखा, जिससे हमारे माता-पिता गुजर रहे थे। मेरी मां के लिए ये बहुत मुश्किल था लेकिन उन्होंने परिस्थितियों को संभाला, कारण चाहे उस वक्त जो भी रहा हो…चाहे बच्चे या आर्थिक स्थिति। उनके अपने संघर्ष हैं जिन्हें हमने बचपन में देखा है लेकिन वे उससे गुज़रे हैं।  ये बात तो सभी जानते हैं कि तीन बच्चे होने के बाद भी सलीम खान हेलन के प्यार में पड़ गए थे और उन्हें शादी करके घर ले आए थे। मां हमेशा चाहती थी कि पापा हमेशा उनके आस-पास रहें।