newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Archana Gautam: वैलेंटाइन डे पर अर्चना गौतम ने किया फहमान खान के साथ डांस, वीडियो देख यूजर ने कहा- सुंबुल मारेगी आपको

Archana Gautam: अब मंडली का सदस्य जीता है और फराह खान उन्होंने अपने घर पर एक पार्टी रखी जिसमें सारे बिग बॉस के खिलाड़ी पहुंचे। बिग बॉस के खिलाड़ी के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने भी पार्टी में एंट्री की। वहीं इस बीच अर्चना गौतम का नया अंदाज दिखा उन्होंने फहमान खान जो कि सुंबुल तौकीर खान के दोस्त है उनके साथ जमकर डांस किया।

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को हुआ और फिनाले के साथ ही हमें बिग बॉस 16 का विजेता भी मिल गया है। एमसी स्टैन ने सबको पछाड़ के शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। एमसी स्टैन जिनको शो में सबसे ज्यादा रियल पर्सनैलिटी कहा गया उन्होंने अपनी सच्चाई से शो को जीता। शो के फर्स्ट रनअप शिव ठाकरे बने वहीं दूसरी रनअप प्रियंका चाहर चौधरी हुई। अब मंडली का सदस्य जीता है और फराह खान उन्होंने अपने घर पर एक पार्टी रखी जिसमें सारे बिग बॉस के खिलाड़ी पहुंचे। बिग बॉस के खिलाड़ी के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने भी पार्टी में एंट्री की। वहीं इस बीच अर्चना गौतम का नया अंदाज दिखा उन्होंने फहमान खान जो कि सुंबुल तौकीर खान के दोस्त है उनके साथ जमकर डांस किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना ने फहमान के साथ किया डांस

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो कि फराह खान के हाउस पार्टी की है। जहां अर्चना गौतम का एक नया रूप देखने को मिला। जिसमें अर्चना गौतम दीपिका के गाने बेशर्म रंग में डांस करती नजर आ रही है। इस गाने में उनके साथ फहमान खान भी दिख रहे है, दोनों ने काफी शानदार डांस किया। उनके इस डांस को काफी पसंद किया जा रहा है। इस दौरान दोनों ने काफी कोजी होकर डांस किया दोनों के डांस ने डांस फ्लोर पर आग सी लगा दी है।

यूजर्स को आया गुस्सा

वहीं दोनों के आउटफिट की बात करें तो अर्चना ने ब्लैक लॉन्ग मिडी पहनी है जो आगे से स्लिट है। इस आउटफिट में अर्चना काफी हॉट दिखीं। वहीं फहमान की बात करें तो वह काफी कैजुअल लुक में दिखाई दिए। उन्होंने शर्ट और जिंस पहनी है। वह इस दौरान काफी कूल लगे। अर्चना और फहमान का डांस देख यूजर्स उस वीडियो पर अपनी प्रतीक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि सुंबुल मारेगी आपको, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि डांस से कुछ नहीं होगा भईया…#sumaan चला है भईया।