नई दिल्ली। सोनी टीवी पर आने वाले ‘द कपिल शर्मा शो’ को लोगों का खूब प्यार मिलता है। मस्ती-मजाक और ठहाकों से भरपूर इस शो में लोगों का खूब मनोरंजन किया जाता है। बाकी कलाकारों के साथ शो के होस्ट कपिल शर्मा अपनी एक्टिंग और मजाकिया बातों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इस शो में पहले नवजोत सिंह सिद्धू नजर आते थे। बाद में उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली थी। शो में कई बार कपिल शर्मा मजाक-मजाक में ये कहते हुए दिखाई देते हैं कि अर्चना पूरन, सिद्धू की कुर्सी पर कब्जा करके बैठी हुई हैं लेकिन अब खबर है कि अर्चना पूरन सिंह के हाथों से भी अब ये कुर्सी निकल सकती है। खबर है कि अब शो में अर्चना पूरन सिंह के बदले कोई और उनकी जगह ले सकता है। तो चलिए क्या है पूरा मामला और कौन लेने जा रहा है अर्चना पूरन सिंह की ये कुर्सी जानते हैं इस खबर में…
अपनी दमदार हंसी से शो में चार चांद लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह को लेकर एक बड़ी खबर है। कहा जा रहा है उनकी जगह पर सिंद्धू नहीं बल्कि एक बड़ी एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर कौन है वो टॉप एक्ट्रेस जो कि शो में नजर आएगी…तो ज्यादा परेशान मत होइए हम आपको बताते हैं आखिर कौन है वो एक्ट्रेस…
दरअसल, होता ये है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल फिल्म सलाम वैंकी के प्रमोशन के लिए रेवती और विशाल जेठवा के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंची होती है। शो के दौरान एक्ट्रेस काजोल खूब मस्ती करती है। पूरे शो के दौरान काजोल लोटपोट होकर हंसती हुई दिखाई देती है। आखिर में काजोल ये भी कहती है कि जब वो शो में आती है तो हंस-हंस कर उनके गालों में दर्द हो जाता है। इसके बाद मेरे मन में आता है कि कोई कैसे 3 घंटों तक हंसते हुए रह सकता है।
ऐसे में काजोल की बात सुन अर्चना पूरन सिंह उन्हें कॉम्पलिमेंट देते हुए कहती हैं कि अगर मेरी कुर्सी पर कोई बैठ सकता है तो वो काजोल है। उनके अलावा कोई और यहां नहीं बैठ सकता। खैर ये तो मस्ती-मजाक में कही बातें हैं जिन्हें लेकर अफवाहें फैलाई जा रही थी कि अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी उनसे छिन सकती है। हालांकि सच्चाई में ऐसा कुछ नहीं है।