नई दिल्ली। बिग बॉस 16 का छठवां हफ्ता शुरू हो चुका है। शो के शुरू होते ही फैंस के अंदर शो को लेकर काफी क्रेज देखा गया था। शो में लड़ाई, रोमांस सब आपको देखने को मिलेगा। वहीं शो में अब नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। शो की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के फैंस के लिए काफी दुखद खबर आ रही है। अर्चना शो की सबसे बोल्ड और तेज कंटेस्टेंट है। उनके इस व्यवहार को शुरुआती दौर में काफी पसंद किया गया था। हालांकि, उनका ये रवैया अब धीरे धीरे बदलता दिखाई दे रहा है, जहां एक ओर साजिद खान से उनकी लड़ाई हुई थी कि उनका कहना था कि गोरी नगोरी को साजिद खान ने हरियाणा की डांसर बोला। लेकिन इस बात से खुद गोरी ने इंकार किया कि उन्हें साजिद खान ने यह बोला है। इस बात को लेकर बिग बॉस ने अर्चना गौतम की फटकार भी लगाई।
शिव अर्चना की लड़ाई
वहीं अब ऐसा कहा जा रहा है कि शो से अर्चना को निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी शिव ठाकरे से लड़ाई हुई थी जिसके बाद अर्चना गौतम ने अपना आपा खो दिया था और वह उसके बाद फिजिकल हो गई थी। जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। सोशल मीडिया पर उनके बाहर होने को लेकर कई खबरें चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि रात में दोनों के बीच लड़ाई हुई थी जिसके बाद से अर्चना को शो से बाहर निकाला गया। हालांकि, इस बात को लेकर अभी बिग बॉस की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
शो से बाहर हुई अर्चना
अब अर्चना के बाहर जाने के बज को लेकर सोशल मीडिया पर सब अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इन दिनों जब से अब्दू कैप्टन बने है तब से अर्चना का रवैया काफी अलग दिख रहा है। इन दिनों वह हर एक घर वाले से भिड़ रही है। आइए उनके इस व्यवहार पर बाकी यूजर क्या प्रतिक्रिया दे रहे है।
EXCLUSIVE & BREAKING #BiggBoss_Tak
Archana Gautam has been thrown OUT from the #BB16 house due to physical violence. #BB16WithBiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) November 9, 2022
एक यूजर ने लिखा ये जानकर खुशी हुई की बिग बॉस ने इसके खिलाफ एक्शन लिया-
According to Some sources,#ArchanaGautam has been been evicted from #BiggBoss house
During her physical violence with our champ #ShivThakareGood to hear that BB is seriously Taking action against violence?#ShivThakare #ShivKiSena#ShivSquad #BiggBoss16 #BiggBoss #BB16
— тᴇᴀм sнιv x ᴀᴅoʀᴀʙʟᴇ ?? ? (@iamteamshiv) November 9, 2022
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि अर्चना को शो से बाहर निकाल दिया गया-
Breaking #BiggBoss16#ArchanaGautam has been thrown out of #BiggBoss16 house for physical Voilence
Retweet if happy
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 9, 2022
तो वहीं अंकित और प्रियंका के फैन पेज ने लिखा कि मैं इस दोस्ती को मिस करने वाला हूं भले ही ये दोस्ती दिखावटी हो-
EXCLUSIVE & BREAKING
Archana Gautam has been thrown OUT from the #BB16 house due to physical violence.
Oh No! I’m gonna miss her and friendship with #PriyAnkit bhale dikhawati ho. #ArchanaGautam #BiggBoss16 pic.twitter.com/wBL8RMHcud— Ankit Gupta Fans (@Ankitguptafans) November 9, 2022