नई दिल्ली। अरिजीत सिंह से हमेशा अपने रोमांटिक गाने और रूहानी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कहते हैं कि अरिजीत के गाने सुनकर सिंगल लोग भी दिल टूटने का दर्द महसूस कर लेते हैं। लोग अरिजीत के गाने को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में हाल ही में सिंगर का नया गाना आया है। अरिजीत सिंह के द्वारा कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी की आने वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में गाया गया गाना ‘पसूरी’ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, साल 2022 के कोक स्टूडियो की इस पॉपुलर गाने ‘पसूरी’ को फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में रिक्रिएट किया गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, जिसके बाद से अरिजीत को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पर रहा है। अब अरिजीत सिंह ने खुद इस गाने को रिक्रिएट करने की वजह बताई है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के मेकर्स ने हाल ही में साल 2022 के कोक स्टूडियो के सबसे पॉपुलर गाने ‘पसूरी’ को फिल्म में शामिल करने की बात की थी। मेकर्स इसके बाद से ही लगातार ट्रोलिंग झेल रहे थे। अब जब गाने को रिलीज कर दिया गया तो ये गाना लोगों को कुछ खास रास नहीं आया। लोग मेकर्स पर ओरिजिनल गाने को बर्बाद करने का भी आरोप लगाने लगे। इसी सब के बीच इस गाने को गाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह का जवाब सामने आया है। जो आपके दिल को छू लेगा।
यह था अरिजीत का जवाब
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में ‘पसूरी नू’ गाने के रिक्रिएशन के सवाल पर अरिजीत ने कहा कि गाने के मेकर्स ने उनसे वादा किया है कि वो जरूरतमंद बच्चों के लिए चल रहे स्कूल को साल भर के लिए फंडिंग देंगे। इसलिए वो इस गाने के लिए ‘थोड़ा गाली खा लेंगे।’
अरिजीत सिंह ने कहा- ‘मेकर्स ने मुझसे वादा किया कि वह जरुरतमंद बच्चों के स्कूल को एक साल के लिए फंडिंग देंगे, जो ज्यादा जरूरी चीज है… थोड़ा गाली खा लेंगे।’ अरिजीत के इस जवाब के बाद ‘पसूरी नू’ गाने को ट्रोल करने वाले लोग भी इसके स्पोर्ट में आ गए हैं।