newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 21 February 2023: अनजाने में मंजरी की गोद में पहुंचेगा अभीर तो अंजलि को धक्के मारकर घर से निकालेगा अर्जुन

Tv Serials Update 21 February 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर कहता है कि वो ज्यादा नहीं खाएगा क्योंकि दिल वाले सरजी की तरह एप्स बनाने हैं। मनीष कहता है कि दिलवाले सरजी कौन। अभीर अभिमन्यु का नाम लेने ही वाला होता है अभिनव उसके मुंह में सेब डालकर चुप करा देता है

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि रूही अभिमन्यु से जिद करती है कि उसे बड़ी नानी से बात करनी है क्योंकि मिमी का जन्मदिन है। अभिमन्यु स्वर्णा को फोन लगाता है और उसे पीछे से अक्षरा की हंसी सुनाई देती है और वो झटपट फोन काट देता है। वहीं कुंडली भाग्य में राखी अर्जुन को प्रीता के साथ नीचे आने के लिए कहती है क्योंकि हर कोई उसका वापस स्वागत करने का इंतजार कर रहा है। सभी लोग अर्जुन और प्रीता की आरती उतारते हैं। ऋषभ भी हाथ में लैपटॉप लेकर वहां आता है और उसे कसकर गले लगा लेता है और शिकायत करता है कि उसने उन्हें नहीं बताया कि वह करण है।

मंजरी कर रही कुछ बड़ा प्लान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीर कहता है कि वो ज्यादा नहीं खाएगा क्योंकि दिल वाले सरजी की तरह एप्स बनाने हैं। मनीष कहता है कि दिलवाले सरजी कौन। अभीर अभिमन्यु का नाम लेने ही वाला होता है अभिनव उसके मुंह में सेब डालकर चुप करा देता है। उधर रूही ने जैम वाली आंटी यानी अक्षरा का नंबर अभिमन्यु के फोन से निकाल लिया है और वो मंजरी को नंबर देती है जिसे अक्षरा उठाती है। अक्षरा की आवाज सुनकर मंजरी दंग रह जाती है और उसे सब समझ आ जाता है कि अभि जैम मंगवाने के लिए क्यों मना कर रहा था। वो सीधा उसके पास जाती है और सवाल करती है कि तू आरोही और रूही को धोखा दे रहा है। तेरी जिंदगी में अक्षरा आई और तूने ये बात सभी से छिपाई। अभि कहता है कि ऐसा कुछ नहीं है, बताने जैसा कुछ था ही नहीं। मंजरी सबके सामने कहती है कि जन्मदिन में कोई नहीं जाएगा। मंजरी डर रही है कि अक्षरा की वापसी उसके घर को बिखेर कर रख देगी। अभिमन्यु मंजरी को समझाता है। मंजरी जाने के लिए हां कर देती है लेकिन वो मन ही मन कुछ प्लान बना चुकी है।आने वाले एपिसोड में अभीर मंदिर में खो जाएगा और मंजरी उसे अपने साथ ले जाएगी।

अंजलि को धक्के मारकर घर से निकालेगा अर्जुन

वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता को बचाने के बाद अर्जुन अंजलि को थप्पड़ जड़ देता है।अर्जुन कहता है कि उसने हमेशा तुम्हें एक दोस्त की तरह माना और प्यार और इज्जत दी। लेकिन आज उसके इस पागलपन को देखकर उसे यकीन नहीं होता कि वह उसकी दोस्ती की हकदार है या नहीं।अर्जुन कहता है कि प्रीता उसके लिए जिंदगी की सबसे प्यारी चीज है जिसे वो कभी खोना नहीं चाहता है। वो कहता है कि अगर उसने पहले ही तुम्हारी बात नहीं सुनी होती हो तो बहुत पहले ही अपनी फैमिली से मिल गया होता। जिसके बाद अर्जुन ऋषभ और प्रीता से माफी मांगता है अपनी गलतियों के लिए। बाद में, अर्जुन अंजलि को जाने के लिए कहता है क्योंकि वह इस समय उसका चेहरा नहीं देखना चाहता।