
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में रोहित की मौत हो चुकी है इसके साथ अरमान की असली मां शिवानी भी हादसे में अपनी जान गंवा चुकी है। पोद्दार परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में अब अरमान और अभीरा पूरे परिवार का सहारा बनने वाले हैं। अरमान और अभीरा की दोबारा घर वापसी होने वाली है जबकि विद्या अभीरा से करने वाली है एक रिक्वेस्ट, तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
अरमान-अभीरा की घर वापसी:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अरमान और अभीरा से जहां अभीरा अरमान को संभाल रही है जबकि अरमान अपने आप को कोस रहा है कि तभी विद्या और माधव बेसुध सड़क पर जा रहे होते हैं। उन्हें लग रहा है कि उनके जीने का कोई मकसद नहीं है क्यूंकि एक बेटा दुनिया छोड़कर चला गया और एक बेटा घर छोड़कर! अरमान ये सुनता है और अपने माता-पिता का सहारा बनता है। इतना ही नहीं अरमान पोद्दार हाउस वापस लौटने का फैसला लेता है।
अब आज के एपिसोड अरमान और अभीरा पोद्दार हाउस वापस लौटते हैं जहां विद्या उनका स्वागत करती है और कहती है आज रोहित बहुत खुश होगा जबकि दादीसा गुस्से से अपने कमरे में चली जाती है और कमरे में अकेले बैठ कर रोहित की मौत पर आंसू बहाती हैं।
विद्या करेगी अभीरा से रिक्वेस्ट:
ये रिश्ता… के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि विद्या अभीरा से कहेगी कि वो अरमान को मनाये फर्म दोबारा ज्वाइन करने के लिए। लेकिन अभीरा कहती है कि वो ऐसा नहीं कर सकती क्यूंकि अरमान फर्म ज्वाइन नहीं करना चाहता लेकिन विद्या कहती है अरमान के खून में वकालत है। वहीं अपकमिंग एपिसोड में कियारा को भी अभीर और चारु के अफेयर के बारे में पता चलने वाला है।