नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहा है जैसा कि आपने देखा मनीषा ने जहां अभीरा को पोद्दार हाउस आने के लिए मना लिया है तो वहीं माधव को पता चल गया है कि विद्या ने ही अभीर का एक्सीडेंट किया है। अब आज आप देखेंगे कि अभीरा जहां अरमान से सुलह करने पोद्दार हाउस आएगी तो वहीं विद्या के कबूलनामें से एक बार फिर पोद्दार और गोयनका परिवार के रिश्तों का समीकरण बिगड़ जाएगा। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!
विद्या का कबूलनामा:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि नए साल में अभीरा अरमान से अपने दिल की बात कहने, उससे सुलह करने पोद्दार हाउस पहुंची, जहां घर के बाहर अभीरा ने विद्या की डेंट लगी कार देखी, लेकिन इग्नोर कर आगे बढ़ गई। अरमान से प्यार का इजहार करने से पहले अभीरा विद्या के पांव छूती है, जहां वो विद्या की पायल देखती है जो बिलकुल एविडेंस वाले पायल से मेल खाती है और विद्या के एक पैर में ही पायल को देखकर अभीरा को यकीन हो जाता है कि अभीर का एक्सीडेंट विद्या ने ही किया है।
अब आगे अभीरा विद्या से सवाल करती है। पहले तो दादीसा अभीरा की बात पर यकीन नहीं करती और उसे घर से निकलने को कह देती है। अरमान भी अभीरा से कहता है कि उसे कोई ग़लतफहमी हुई है लेकिन अभीरा बार-बार विद्या से सवाल करती रहती है और विद्या रोकर अपना सच कुबूल कर लेती है। घरवालों को ये भी पता चलता है कि माधव को भी ये बात पता थी।
विद्या अभीरा के पैरों में गिरकर सब सच बताती है और माफ़ी मांगती है। वो अभीरा से पुलिस में न जाने की बात कहती है लेकिन इतने में मनीष आ जाते हैं और ये सब सुनकर भड़क जाते हैं। दोनों ही परिवार के रिश्ते अब बाद से बदत्तर हो गए हैं। मनीष कहते हैं कि वो विद्या को कोर्ट तक घसीटकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर रहेंगे। ये कहकर मनीष अभीरा को लेकर चले जाते हैं। अब ऐसे में अरमान और अभीरा के रिश्ते का क्या अंजाम होगा!! ये देखना दिलचस्प होने वाला है।