
नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में अभीर की वापसी हो गई है और उसी के कहने पर अब शादी गोयंका हाउस से होगी। शादी के लिए सभी एक साथ तमाम गिले-शिकवों के बावजूद गोयंका हाउस में इकट्टा हुए हैं। अरमान ने पोद्दार हाउस वापस लेने के अपने प्लान के तहत कृष और अंशुमान की बैचलर पार्टी पोद्दार हाउस में रखी है जहां अब खूब ड्रामा देखने को मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
अरमान-अंशुमान की जुगलबंदी:
ये रिश्ता के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि इस बैचलर पार्टी में कृष अरमान और अंशुमान के जूस में दारू मिला देगा जिसके बाद दोनों को ही नशा होगा। इसके बाद कृष अरमान और अंशुमान को डांस के लिए स्टेज ओर बुलायेगा जहां इनदोनों के बीच डांस की जुगलबंदी देखने को मिलने वाली है।
अरमान का इजहार-ए-इश्क़:
इसके बाद नशे की हालत में अरमान आधी रात में अभिरा से टकरा जाएगा और नशे की हालत में अभिरा से करेगा इजहार-ए-इश्क़। जी हाँ शो के अपकमिंग एपिसोड में आपको अभिरा और अरमान का रोमांस देखने को मिलेगा जहां अरमान अभिरा से आई लव यू तक कह देगा।
हालांकि दूसरी तरफ़ दादीसा और सभी घरवाले अभिरा का मेंहदी के लिए इंतज़ार कर रहे हैं इतने में गीतांजलि आकर बताती है कि अरमान भी कहीं न्ही मिल रहा है जिसपर तान्या कहेगी कि कहीं अरमान और अभिरा साथ में तो नहीं है! अब इसके बाद और क्या ड्रामा होगा ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।