
नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में अपने देखा की अभीरा मेहंदी के लिए तैयार हो रही है कि तभी मनीषा और विद्या उसे कहते हैं कि वो ये शादी क्यों कर रही है वो आज भी अरमान से प्यार करती है लेकिन तभी कावेरी आती है और वो विद्या और मनीषा को जमकर फटकार लगाती है । वही अभीर चारू को लेकर कुछ तो छुपा रहा है, जो पूरे परिवार के लिए शॉकिंग होगा।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अभी लोग मेंहदी और संगीत की तैयारी कर रहे हैं लेकिन तभी मायरा को पुकी का नाम सुनाई देता है। उसे लगता है कि वो अभीरा की बेटी हो सकती है। मायरा पुकी को ढूंढने के लिए निकल जाती है। अभीर अरमान और अभीरा को मायरा के बारे में बताता है तो दोनों उसे ढूंढने निकल जाते हैं। दोनों की हालत खराब है और अभीरा नहीं चाहती कि अरमान को दोबारा वही दुख झेलना पड़े। दूसरी तरफ तान्या को लगता है कि अरमान और अभीरा दोनों एक साथ भाग गए हैं, वो सबके सामने अंशुमान को समझती है कि अभीरा आज भी अरमान से प्यार करती है।
तान्या करेगी तमाशा
कावेरी तान्या को डांटती है कि अभीरा भागने वाले में से नहीं है। हालांकि तभी मायरा घर वापस आ जाती है और अभीर भी बताता है कि अरमान और अभीरा मायरा को ढूंढने गए हैं। इसी बीच अरमान अभीरा की तड़प देखकर मायरा का सच बताने का फैसला लिया है। वो पहले अभीरा से सात साल के लिए माफी मांगता है और सच बताने की कोशिश करता है लेकिन दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि सच अभी सामने नहीं आएगा।
धर्म संकट में अभीरा
आने वाले एपिसोड में अभीरा को लेकर अरमान और अंशुमन में मारपीट होने वाली हैं। तान्या अभीरा को अंशुमन का साथ देने के लिए कहेगी। अब देखना होगा कि अभीरा दोनों में से किसे चुनती है।