newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 June 2024 Written Update: अरमान ने तोड़ दी रूही से शादी, दादीसा के खिलाफ जाकर अभीरा को बनाएगा अपनी दुल्हन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 June 2024 Written Update: अभीरा को तो अरमान से प्यार एहसास काफी पहले हो गया था लेकिन सीरियल के आज के एपिसोड में अरमान को भी एहसास हो जाएगा कि वो अभीरा से कितना प्यार करता है। आज अरमान दादीसा के सामने बगावत के सुर छेड़ने वाला है। अब ये सब कैसे होगा चलिए बताते हैं विस्तार से इस आर्टिकल में…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में इन दिनों भूचाल आया हुआ है जहां अभीरा को तो अरमान से प्यार एहसास काफी पहले हो गया था लेकिन सीरियल के आज के एपिसोड में अरमान को भी एहसास हो जाएगा कि वो अभीरा से कितना प्यार करता है। आज अरमान दादीसा के सामने बगावत के सुर छेड़ने वाला है। अब ये सब कैसे होगा चलिए बताते हैं विस्तार से इस आर्टिकल में…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

अरमान ने मांगा दादीसा से जवाब:

”ये रिश्ता क्या कहलाता है” के आज के एपिसोड में रूही अरमान को नशे में धुत घर लेकर आएगी, जहां सब अरमान को देखकर दंग रह जाएंगे। मनीष गोयनका रूही को लेकर अपने घर चले जाएंगे, ये कहकर कि रूही की विदाई उनके ही घर से होगी। जबकि अरमान को घरवाले उसके कमरे में ले जाते हैं। दादीसा अरमान से मिलने जाती है जहां अरमान को होश आता है और होश में आते ही वो दादीसा पर सवालों की बौछार कर देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__


अरमान दादीसा से सवाल करता है कि आखिर क्यों उन्होंने माधव और विद्या का रिश्ता बचाने के लिए अभीरा को ब्लैकमेल कर उसकी शादी तुड़वाई जबकि अगर वो चाहती तो माधव और विद्या में पहले भी सबकुछ ठीक हो सकता था। दादीसा अरमान को पट्टी पढ़ाने की कोशिश करती हैं लेकिन आज अरमान किसी की भी सुनने के मूड में नहीं है। इतना ही नहीं आज के एपिसोड में अरमान दादीसा को ये भी बता देगा कि अभीरा उससे कितना प्यार करती है। जिसे सुनते ही दादीसा के चेहरे का रंग उड़ जाएगा। इसके बाद दादीसा अरमान से सवाल करेगी कि ”क्या तुम्हें भी उस लड़की से प्यार तो नहीं हो गया?” इस पर अरमान का जवाब सुनकर दादीसा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। क्योंकि अरमान को अभिरा से प्यार का एहसास हो गया है और वो दादीसा से कह देगा कि वो अभीरा से बेहद मोहब्बत करता है। इतना ही नहीं अरमान अभीरा के पास जाने के लिए निकल पड़ेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @yerishtakiyakehlatahai__

टूट जाएगा रूही का दिल:

सीरियल के आने वाले ट्रैक में अरमान रूही से अपनी शादी तोड़ देगा। वो रूही से कह देगा कि वो ये शादी नहीं कर सकता क्योंकि वो अभीरा से प्यार करता है। लेकिन इन सब बातों से अंजान अभीरा उदयपुर छोड़कर हमेशा के लिए मसूरी जा रही है। अब ऐसे में अरमान कैसे अभीरा को रोकेगा और क्या इनकी शादी होगी? ये सब तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।