newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 May Written Update: अरमान ने सगाई से इंकार कर तोड़ा मायरा का दिल, अब करेगा अभीरा को कॉल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 27 May Written Update: अरमान को अभीरा का चेहरा सामने दिखता है लेकिन वो मायरा की बात का जवाब नहीं देता। अब मायरा ने एक तरफ अरमान और गीतांजलि की सगाई प्लान की है तो दूसरी तरफ आज अभीरा पहुंची है अरमान के घर, तो चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में आपने देखा कि मायरा अरमान से सवाल करती है कि उसकी मम्मी कौन हैं और वो कहा है। अरमान को अभीरा का चेहरा सामने दिखता है लेकिन वो मायरा की बात का जवाब नहीं देता। अब मायरा ने एक तरफ अरमान और गीतांजलि की सगाई प्लान की है तो दूसरी तरफ आज अभीरा पहुंची है अरमान के घर, तो चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…

अभीरा पहुंची अरमान के घर:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अभीरा से जो साड़ी लेकर मायरा यानी अरमान के घर पहुंची है लेकिन रास्ते में अभीरा गिर जाती है और उसकी पुरानी चोट एक बार फिर दुखने लगती है। अब इस दर्द के साथ अभीरा अरमान के घर पहुंचती है लेकिन उसे दादीसा का कॉल आ जाता है और इससे पहले कि अरमान उसे देखता वो पहले ही घर के बाहर साड़ी छोड़कर चली जाती है।

अरमान ने किया सगाई से इंकार:

आज के एपिसोड में मायरा और दादू ने अरमान और गीतांजली की सगाई प्लान की है और सभी गेस्ट भी आ चुके हैं। लेकिन जैसे ही अरमान को सगाई का पता चलता है वो सभी मेहमानों को जाने को कह देता है और सगाई से इंकार कर देता है। इसके बाद मायरा अरमान से नाराज हो जाती है। अरमान मायरा को समझाने जाता है जहां वो साड़ी के साथ अभीरा की भेजी चिट्ठी पढ़ता है और उसका गुस्सा शांत हो जाता है।

अब अरमान को नहीं पता है कि मायरा को साड़ी भेजने वाली कोई और नहीं बल्कि उसकी असली मां अभीरा है। अरमान ऐसे में शो के आने वाले एपिसोड में अभीरा को थैंक यू बोलने के लिए कॉल करने वाला है।