newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 April Written Update: दक्ष को लेकर अभीरा से नाराज हुआ अरमान, सबके सामने किया रूही का साथ निभाने का वादा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 21 April Written Update: सीरियल में आज रूही के लिए अरमान दुनिया वालों से भिर जाएगा जबकि आज अभीर का रिएक्शन चारु को हैरान करने वाला है। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों इमोशनल ड्रामा चल रहा है। शो लगतार टीआरपी चार्ट में बरक़रार है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। सीरियल में आज रूही के लिए अरमान दुनिया वालों से भिर जाएगा जबकि आज अभीर का रिएक्शन चारु को हैरान करने वाला है। तो चलिए जानते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है गोयनका हाउस से जहां सभी फंक्शन के लिए इकट्ठा हुए हैं यहां रूही नहीं है। ऐसे में कोरस गैंग ये चिंता जाहिर करती है कि पिछली बार रोहित भैया जब गए थे तो रूही भाभी डिप्रेशन में चली गई थी कहीं इस बार भी ऐसा न हो… ये सुनते ही अरमान रूही के पास पहुंचता है और उसे यकीन दिलाता है कि वो हमेशा उसके साथ है और उसे गोयनका हाउस लेकर आता है।

यहां कुछ औरतें रूही को ताना देती हैं कि रूही की किस्मत खराब है। वो अभी-अभी विधवा हुई है तो उसे इस पूजा में शामिल नहीं होना चाहिए। ये सुनते ही अरमान आग बबूला हो जाता है और इन औरतों को मुंहतोड़ जवाब देता है और ऐलान कर देता है कि वो हमेशा रूही के साथ है और उसके रहते कोई रूही को कुछ नहीं कह सकता हैं।

दूसरी तरफ अभीर कियारा के दोस्त सम्राट से मिलने के लिए बैचेन है और बार-बार कियारा से पूछ रहा कि उसका दोस्त कब आएगा लेकिन अभीर की इस तरह की बैचेनी अब चारु को खल रही है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दक्ष अरमान को पापा कहेगा। रूही और अरमान को लगेगा कि दक्ष ने पहली बार उसे पापा कहा है। बाद में अरमान को अभीरा बताती है कि दक्ष ने इससे पहले बेबीमून पर वीडियो कॉल पर उसे पापा कहा था। ये सुनते ही अरमान अभीरा से गुस्सा हो जाता है कि ये बात उसने पहले क्यों नहीं बताई!