newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

माधव के घर में होने वाली है अरमान की एंट्री, अभीरा करेगी अपने प्यार को माफ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 19 June Spoiler: अरमान अभीरा को डिग्री लेते हुए देखने के लिए आया है। लेकिन यहां फुफासा की घटिया चालों की बदौलत अरमान मुसीबत में फंस गया है जहां एक तरफ तो उसे अभीरा ने भी गलत समझ लिया है और दूसरी ओर माधव ने सख्ती दिखाते हुए अभीरा को तंग करने के जुर्म में उसे अरेस्ट ही कर लिया है। ऐसे में सीरियल में जल्द ही एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है।

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों रोमांटिक ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां अरमान अभीरा की माफ़ी पाने के लिए उसके घर के बाहर खड़ा है जबकि अभीरा ने अपने वकालत की परीक्षा पास कर ली है और डिग्री लेने के लिए कन्वोकेशन सेरेमनी में कॉलेज पहुंची है। यहां अरमान भी अभीरा को डिग्री लेते हुए देखने के लिए आया है। लेकिन यहां फुफासा की घटिया चालों की बदौलत अरमान मुसीबत में फंस गया है जहां एक तरफ तो उसे अभीरा ने भी गलत समझ लिया है और दूसरी ओर माधव ने सख्ती दिखाते हुए अभीरा को तंग करने के जुर्म में उसे अरेस्ट ही कर लिया है। ऐसे में सीरियल में जल्द ही एक धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…

अभीरा को हुई अरमान की फ़िक्र

सीरियल ये रिश्ता… में आगे आप देखेंगे कि माधव ने अरमान को अभीरा को तंग करने के जुर्म में अरेस्ट कर लिया है। इसके बाद अभीरा अरमान का बचाव करती हुई नजर आएगी। अभीरा माधव से कहेगी कि इसकी क्या गलती है? आपने इसको क्यों अरेस्ट किया है? जिसपर माधव अभीरा से कड़े लफ्जों में कह देगा कि थाने में थानेदार की चलती है वकीलों की नहीं।


अरमान की हुई माधव के घर में एंट्री:

अब सीरियल में आगे आप देखेंगे कि अभीरा अरमान का जहां पक्ष लेगी वहीं उसे ये भी पता चल जाएगा कि फुफासा ने जानबूझकर उसका सर्टिफिकेट खराब किया था। जिसके बाद अरमान ने फुफासा को सबक सिखाने के लिए अभीरा के लिए वो स्पेशल सर्टिफिकेट बनाया था। ये सब जानने के बाद अभीरा को बेहद पछतावा होगा।

अभीरा अरमान के गले जा लगेगी। इतना ही नहीं शो के सेट से आ रही कुछ BTS फोटोज की मानें तो जल्द ही अरमान की माधव और अभीरा के घर में एंट्री भी हो जाएगी। लेकिन इस सब के ऊपर दादीसा का रिएक्शन क्या होगा? ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।