newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रूही को धोखा देकर अभिरा संग रोमांस कर रहा अरमान, दादीसा देखती रह गई तमाशा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: दादीसा अरमान और रूही की शादी कराने के लिए कमर कसकर तैयार हैं। अरमान ने भी रूही से शादी के लिए हां कर दी है। लेकिन आज हम आपके लिए इस सीरियल से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट लेकर आये हैं जिसके मुताबिक अरमान अब रूही को भी धोखा देने वाला है। जी हां, अब अरमान रूही को धोखा देकर अभिरा के पास वापस जाने वाला है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” टीवी की दुनिया के टॉप मोस्ट शोज में से एक है। इस सीरियल में इन दिनों हर रोज नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है। जहां एक तरफ अभिरा और अरमान का तलाक हो चुका है और अभिरा ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया है। वहीं दूसरी तरफ दादीसा अरमान और रूही की शादी कराने के लिए कमर कसकर तैयार हैं। अरमान ने भी रूही से शादी के लिए हां कर दी है। लेकिन आज हम आपके लिए इस सीरियल से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट लेकर आये हैं जिसके मुताबिक अरमान अब रूही को भी धोखा देने वाला है। जी हां, अब अरमान रूही को धोखा देकर अभिरा के पास वापस जाने वाला है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा…

अरमान देगा रूही को धोखा!!

”ये रिश्ता…” में इन दिनों रूही और अरमान की शादी की बात चल रही है। लेकिन इसी बीच अरमान बेचारी रूही को धोखा देकर एक बार फिर से अभिरा के पास चला गया है। अरमान न सिर्फ अभिरा के पास गया है बल्कि ये दोनों रोमांटिक गाने पर कपल डांस भी करते नजर आ रहे हैं, जहां अरमान और अभिरा की नजदीकियों को देखकर तो यही लग रहा कि अब रूही का क्या होगा?

बहुत सारे #Abhiman फैंस इस मोमेंट का कब से इंतजार कर रहे थे लेकिन आपको बता दें कि फ़िलहाल ये एक ड्रीम सीक्वेंस है। जी हां, मनीष और स्वर्णा की एनिवर्सरी पार्टी में अरमान को देखकर अभिरा को सपना आता है कि वो और अरमान रोमांटिक डांस कर रहे हैं। हालांकि, अभिरा का ये सपना जल्दी ही टूट जाता है।

आने वाला है मेजर ट्विस्ट:

वहीं हकीकत की बात करें तो फ़िलहाल सीरियल में मनीष, रूही और अरमान की शादी के लिए मान गया है। तो वहीं सीरियल में एक मेजर ट्विस्ट भी आने वाला है, जहां अभिरा को नौकरी की तलाश में एक वेडिंग प्लानर की नौकरी मिल जाएगी लेकिन उसका काम अपने ही एक्स पति यानि अरमान की शादी रूही से कराने का होगा। अब इस शादी में और क्या हंगामे होते हैं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।