नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इनदिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां रूही को मनाने का जिम्मा एक बार फिर अरमान के सिर पर आ गया है। तो अभीरा पर लग चुका है रोहित-रूही के घर को तोड़ने का इल्जाम। अब आज आप देखेंगे कि अरमान रूही से बात करने जाएगा वहीं अभीरा को मिलेगी दादीसा की शाबाशी। जबकि रोहित का आज सच्चाई से सामना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल…
View this post on Instagram
रूही के पास पहुंचा अरमान:
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान आज रूही से बात करने जायेगा। होता यूं है कि आज के एपिसोड में रूही हमेशा के लिए US शिफ्ट होने का फैसला लेती है। रूही US जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकल ही रही होती है कि अरमान की एंट्री होती है। यहां अरमान को देखकर रूही की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ जाती है। लेकिन अरमान साफ़-साफ कहता है कि बोल वो रहा है लेकिन शब्द मां के हैं और मां चाहती है कि रूही रोहित के साथ अपनी शादी को दूसरा मौका दे। इसपर रूही अरमान से पूछती है कि- ”तुम क्या चाहते हो?” जिसपर अरमान कहता है कि- ”जिंदगी तुम्हारी है, तुम्हें जो फैसला लेना है लो। तुम रोहित के साथ रहो या US में रहो, मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, बस जहां रहो खुश रहो।”
View this post on Instagram
रोहित को मालूम हुई सच्चाई:
उधर सारे कजिन्स रोहित के साथ बैठकर गेम्स खेल रहे हैं। यहां रोहित को छोड़कर बाकि सब अभीरा और अरमान की लव स्टोरी और उनकी मुश्किलों को डिस्कस कर रहे होते हैं। जिसपर रोहित सबसे कहता है कि तुमलोग अभीरा भाभी को समझाओ, अरमान भैया बस दिखावा करते हैं प्यार नहीं। वो उनसे दूर हो जाये जाए, सुखी रहेंगी। इसपर चारु और सभी कजिन्स रोहित को अरमान अभीरा से कितना प्यार करता है इसके बारे में बताते हैं। साथ ही वो ये भी बताते हैं कि कैसे अरमान परिवार की ख़ुशी के लिए अपनी मर्ज़ी के बिना रूही से शादी करने को तैयार हुआ था।
View this post on Instagram
दादीसा से मिली अभीरा को शाबाशी:
दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में चाचीसा दादीसा को बताती है के अभीरा ने ही अरमान को रूही से बात करने के लिए भेजा है जिसे जानकर दादीसा अभीरा के लिए नरम हैं और उसे शाबाशी भी देती है, जिसे पाकर अभीरा खुश है। हालांकि अभीरा की ये ख़ुशी बस चंद मिनटों की होती है। क्योंकि तभी ही दादीसा को पता चल जाता है कि रूही हमेशा के लिए यूएस शिफ्ट हो रही है और इसका इल्जाम भी दादीसा अभीरा को दे देती है। दादीसा कहती है कि- ”अभीरा ही चाहती थी कि रूही इस घर में वापस न आये और यही हुआ।”
View this post on Instagram
रूही की होगी वापसी:
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अपने US जाने का फैसला बदलकर पोद्दार हाउस वापस लौट आएगी। रूही रोहित से माफ़ी मांगेगी और अपनी शादी को दूसरा मौका देने का फैसला लेगी।