newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 October Written Update: अरमान को हुआ अपनी गलतियों का एहसास, अभीरा-रूही की सच्चाई जानकर फूफासा करेंगे ये घिनौना काम

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 6 October Written Update: ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अरमान और अभीरा से जो अपनी पैकिंग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना कमरा छोड़ कर रोहित और रूही के कमरे में शिफ्ट होना है। अरमान और अभीरा अब रोहित-रूही के कमरे में आते हैं जहां हर जगह बच्चे के खिलौने और चीज़ें देखकर अभीरा का इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है और वो…

नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों पोद्दार परिवार में सब बेहद खुश हैं क्यूंकि रूही प्रेग्नेंट है। रूही और अभीरा भी नजदीक आ गए हैं तो रोहित और अरमान की गलतफहमियां भी खत्म हो चुकी हैं। हालांकि विद्या की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में आज कावेरी भी विद्या को आड़े हाथों लेगी। जबकि फ़ूफासा को अभीरा और रूही के बीच का कनेक्शन भी आज पता लगने वाला है। तो अब ये सब कैसे होगा इसके लिए चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

अरमान को हुआ गलती का एहसास:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है अरमान और अभीरा से जो अपनी पैकिंग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना कमरा छोड़ कर रोहित और रूही के कमरे में शिफ्ट होना है। अरमान और अभीरा अब रोहित-रूही के कमरे में आते हैं जहां हर जगह बच्चे के खिलौने और चीज़ें देखकर अभीरा का इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है और वो बाथरूम में रोने के लिए चली जाती है। ये सब देखकर अरमान को पिछले तीन महीनों में उसकी अभीरा के प्रति की हुई बेरुखी याद आती है और उसे एहसास होता है कि ये सब अभीरा के लिए कितना ज्यादा तकलीफ भरा था और इसमें उसने अभीरा को अकेले छोड़ दिया। इसके बाद अरमान अभीरा से माफ़ी मांगता है और कहता है कि मैं सब पहले जैसा कर दूंगा। इसपर अभीरा जवाब देती है कि इतनी जल्दी सब पहले जैसा नहीं हो सकता, वक्त लगेगा और वहां से चली जाती है। अब अरमान को अभीरा की नाराजगी चुभ रही है और उसे अपनी गलतियों का पछतावा भी हो रहा है।

दादीसा ने विद्या को किया टाइट:

दूसरी तरफ कावेरी परेशान है क्योंकि उसे लग रहा है कि घर में उसका वर्चस्व कम हो रहा है। वो विद्या की नाजायज जिद से तंग है और सोचती है कि अब तक तो वो चुप थी लेकिन अब अगर विद्या ने एक भी गलती की तो वो चुप नहीं रहेगी। इसके बाद अगले दिन कावेरी बातों-बातों में विद्या को ताने भी देती है कि अब तुम्हें मेरी क्या जरुरत है। अब तो सारे फैसले तुम खुद लेती हो, चाहे बहू की आरती करनी हो या बेटे-बहू को घर से निकालना हो। ये सब सुनकर विद्या के चेहरे की रंगत उड़ जाती है।

फुफासा को पता चली सच्चाई:

अब आज आप देखेंगे कि रूही को अपनी मां की मौत का सपना आता है और वो चिल्लाकर उठ जाती है। इसके बाद रूही रोहित को बताती है कि उसकी मां की मौत उसकी अक्षरा मासी की वजह से हुई थी और इसके लिए वो अपनी मासी को कभी माफ़ नहीं करेगी। ये सारी बातें फ़ूफासा सुन लेते हैं। इसके बाद ऑफिस में फ़ूफासा को पता चलता है कि मनीष ने अपनी आधी दौलत अभीरा के नाम कर दी है और इसी के साथ उन्हें ”अभीरा और रूही बहने हैं और अभीरा की मां ही रूही की मासी थी” ये बात पता चल जाती है।

अब अपकमिंग ट्रैक में फ़ूफासा सच्चाई जानने के बाद मनीष को ब्लकैकमेल करेंगे और दूसरी तरफ उन्होंने सभी घरवालों को भी इकट्ठा किया है। अब फ़ूफासा इस सच्चाई को कैसे बाहर लाएंगे…ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।