newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 December Written Update: अरमान ने जड़ दिया मनीष को थप्पड़! अभीरा हमेशा के लिए तोड़ देगी रिश्ता

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 December Written Update: मनीष अभीरा का अरमान से तलाक कराने पर उतारू हैं जबकि पोद्दार हाउस में दादीसा अभीरा को कोसने का एक मौका नहीं छोड़ रही है। अब सीरियल में इन रिश्तों की डोर इतनी ज्यादा उलझने वाली है कि लगता है अरमान और अभीरा हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे? तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों टीआरपी चार्ट में टॉप पर काबिज है और इसी के साथ शो में इनदिनों हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है, जहां इनदिनों अरमान और अभीरा का सेपरेशन दिखाया जा रहा है। मनीष अभीरा का अरमान से तलाक कराने पर उतारू हैं जबकि पोद्दार हाउस में दादीसा अभीरा को कोसने का एक मौका नहीं छोड़ रही है। अब सीरियल में इन रिश्तों की डोर इतनी ज्यादा उलझने वाली है कि लगता है अरमान और अभीरा हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे? तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

अभीरा से माफ़ी मांगने पहुंचा अरमान:

ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है रूही से जो इस गिल्ट में है कि कैसे उसने अपने ही बच्चे को सामान कहा और उसे दूध तक पिलाने से मना कर दिया था और सोच रही है कि अभीरा ने कैसे उसके बच्चे को बचाया। इतने में रोहित आता है और उसको बताता है कि अरमान अब ठीक है। अरमान हॉस्पिटल से घर आ चुका है और अभीरा से माफी मांगने जा रहा है। यहां दादीसा और विद्या उसे रोकने की कोशिश करती हैं कि अभीरा तो उससे हॉस्पिटल मिलने तक नहीं आई थी लेकिन अरमान अपनी बात पर अड़ा है कि अभीरा आई थी और वो उसे आंख बंद कर के भी पहचान सकता है।

डिवोर्स पेपर्स से मची खलबली:

अभीरा क्लाइंट से मिलने पहुंची जहां अरमान उसे मनाने के लिए पहुंचा है। जबकि दूसरी तरफ अभीरा को बिना बताये उसके और अरमान के डिवोर्स पेपर्स मनीष पोद्दार हाउस भिजवा देते हैं, जिसे देखते ही दादीसा समेत बाकी सबके होश उड़ जाते हैं। दादीसा और फूफासा को एक बार फिर मौका मिल जाता है अभीरा के लिए आग उगलने का लेकिन माधव उनसे कहता है कि इस वक़्त बच्चों का रिश्ता बचाने के बारे में सोचना चाहिए। इसके बाद विद्या भी अभीरा से मिलने जाती है।

विद्या ने किया अभीरा को कंफ्रन्ट:

विद्या अभीरा से सवाल करने पहुंचती है जहां पहले से ही अरमान मौजूद है। विद्या अभीरा से पूछती है कि क्या ये डिवोर्स पेपर्स उसने भेजे है लेकिन अभीरा इसपर कुछ नहीं कहती क्यूंकि उसे खुद इस बारे में कुछ नहीं पता है। घर जाकर अभीरा मनीष से सवाल करती है कि उसने बिना पूछा डिवोर्स पेपर्स क्यों भेजा है जिसपर मनीष और अभीर उसे याद दिलाते हैं कि कैसे अरमान ने उसे दो-दो बार धोखा दिया है।

आने वाला है शो में बड़ा ट्विस्ट:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग ट्रैक में दादीसा और मनीष की जमकर बहबाजी होगी जहां बीच-बचाव के चक्कर में अरमान का हाथ मनीष को लगेगा और वो गिर जाएंगे। अभीरा को लगेगा कि अरमान ने जानबूझकर ऐसा किया है और वो अरमान से कहेगी कि- ”तुम प्यार तो मुझसे बहुत करते हो लेकिन रिस्पेक्ट बिलकुल नहीं करते और मैं प्यार के बिना रह सकती हूं लेकिन रिस्पेक्ट के बिना नहीं” और वहां से चली जाएगी। अब इसके बाद क्या अरमान और अभीरा हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे और शो में आयेगा लीप? ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।