नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अरमान को अब पता चल चुका है कि अभीरा उससे कितना प्यार करती है। यहां तक कि अरमान को ये भी पता चल चुका है कि अभीरा ने दादीसा के कहने पर अपने और अरमान की शादी को तोड़ने के लिए कोर्ट में झूठी गवाही दी थी ताकि माधव और विद्या का रिश्ता बचा रह सके। अब ये सब जानकर अरमान को समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे? वो खुद भी अभीरा से प्यार करने लगा है और अभीरा को तकलीफ में नहीं देख पा रहा है। इन्हीं सब के बीच अब शो में एक मेजर ट्विस्ट आने वाला है, जहां अभीरा प्रेग्नेंट हो जाएगी। तो चलिए बताते हैं इस ट्विस्ट के बारे में विस्तार से…
View this post on Instagram
अरमान ने अभीरा को किया प्रपोज:
ये रिश्ता… के आने सवाल एपिसोड में आपको जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलने वाले हैं। शो के रिसेंट एपिसोड में आपने देखा कि अरमान भी अभीरा से प्यार करता है और उसे तकलीफ में नहीं देख सकता जिस कारण वो उसे जॉब से निकाल देता है, ताकि अभीरा को मज़बूरी में वेडिंग प्लानर का काम न करना पड़े। इसके बाद अभीरा अपना टूटा हुआ दिल लेकर अपने घर पहुंचती है, यहां अभीरा खूब रोती है।
View this post on Instagram
तभी अभीरा के पीछे-पीछे अरमान भी भागकर आता है और अभीरा के सामने अपने प्यार का इजहार कर देता है। अरमान अभीरा से कहता है कि वो भी उससे बेइंतहा मोहब्बत करता है और उसके बिना रह नहीं सकता है। इसके बाद अरमान अभीरा के चेहरे पर कई बार KISS करता है और उसे कसकर गले से लगा लेता है।
View this post on Instagram
अभीरा होगी प्रेग्नेंट?
इतना ही नहीं शो में आप देखेंगे कि अरमान ने रूही को छोड़कर अभीरा से शादी कर ली है और दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। इतना ही नहीं अभीरा अरमान के बच्चे की मां भी बनने वाली है। जी हां, शो में जल्द ही आपको प्रेग्नेंट अभीरा भी दिखाई देगी। अब आप सोच रहे होंगे कि शो में एक साथ इतना सब कैसे हो सकता है… तो बता दें कि बिलकुल, ये सब रियलिटी नहीं बल्कि अभीरा के सपनें में होगा। शो में अभीरा अपने सपने में अरमान के साथ अपनी पूरी जिंदगी इमैजिन करती हुई नजर आने वाली है।
हालांकि, रिसेंट ट्रैक के मुताबिक अरमान ने अभीरा को जॉब से निकाला है लेकिन अभीरा के रिजॉर्ट के लिए पैसे भी भेजे हैं। ये बात जानकर अभीरा बहुत गुस्सा है और अरमान से सवाल करती है कि उसने ऐसा क्यों किया… जिसपर अरमान उसे कहता है कि वो अभीरा को तकलीफ में नहीं देख सकता। अरमान अभीरा से कहने ही वाला होता है कि वो उससे कितना प्यार करता है कि इतने में रूही आकर अरमान को I LOVE YOU बोल देती है। अब आगे क्या दिलचस्प मोड़ आएगा, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।