
नई दिल्ली । होली आने में बस अब 10 दिन का समय बचा हुआ है लेकिन उससे पहले ही भोजपुरी के कलाकार अपने नए नए होली के गानों के जरिए लोगों का मनोरंजन करने में जुटे हुए हैं। बता दें भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्में ज्यादा फेमस न हो पाती हो लेकिन यहां के गाने सभी रिकॉर्ड तोड़ देते हैं और ये सब संभव हो पाता है यहां के सुपरस्टार कलाकारों के कारण। उन्हीं कलाकारों में से एक हैं भोजपुरी के जाने माने गायक और ये जिस भी गाने को अपनी आवाज देते हैं उसका हिट होना तय होता है, हम बात कर रहें है अरविंद अकेला ‘कल्लू’ की, जिनका एक और नया होली वाला गाना ‘रंग करे चप चप’ आज रिलीज हुआ है। तो आइए आपको इस खबर के माध्यम से अरविंद अकेला ‘कल्लू’ के इस नए गाने के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अरविंद अकेला ‘कल्लू’ का ये नया गाना ‘रंग करे चप चप’ जो होली पर फिल्माया गया है वो कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड नाम के एक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। बता दें ये चैनल खुद अरविंद अकेला के द्वारा मैनेज किया जाता है। वहीं इस गाने में अरविंद अकेला के साथ भोजपुरी की स्टार एक्टर और डांसर डिम्पल सिंह दिख रही हैं। अब गाने के बारे में आपको बताएं तो इसमें अरविंद देवर के किरदार में हैं और डिम्पल सिंह भाभी के रोल में दिख रही हैं। ‘रंग करे चप चप’ गाने में होली में देवर और भाभी के बीच मौज-मस्ती को दिखाया गया है, जो जनता को काफी पसंद भी आ रहा है। गानें में अरविंद ‘कल्लू’ और डिम्पल की केमिस्ट्री लाजवाब दिख रही है और यही वजह की इस गाने को रिलीज हुए मात्र कुछ घंटे ही हुए है और लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने के बोल की बात करें तो कुछ इस प्रकार है – भौजी अभी डाले से मन नइखे भरल, दूर जनि हट सट जिया बा हहरल, पेन्ह लेलू लाल साड़ी धप धप, पानी पानी कईले बाड़ अंगना में छप छप, कुर्ती में डलल कवन रंग करे चप चप।
वहीं इस जबरदस्त गाने को अपनी तड़कती भड़कती आवाज से नवाजा है खुद अरविंद अकेला कल्लू ने और इनका साथ दिया है भोजपुरी की फिलहाल एक मात्र सुपरस्टार फिमेल सिंगर शिल्पी राज ने। ‘रंग करे चप चप’ के लिरिक्स भागीरथ पाठक ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। तो होली की हुड़दंग तो अरविंद अकेला कल्लू ने अभी से शुरू कर दी है अपने इस लाजवाब गाने के जरिए।