नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) स्टारर ‘आर्या 2’ (Aarya 2) आज ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Hotstar) पर रिलीज हो गई। रिलीज के बाद ये क्राइम सीरीज हर ओर छा गई। फैंस को इस सीरीज का दूसरा पार्ट भी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ हो रही है। #AaryaSeason2 ट्विटर पर जमकर ट्रेंड कर रहा है। दर्शक जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि इसा पहला पार्ट पिछले साल रिलीज हुआ था। इसका पहला सीजन ‘आर्या’ (Aarya) भी काफी सुपरहिट रहा। इसके बाद से सोशल मीडिया पर इसके दूसरे सीजन की मांग की गई। जिसके बाद मेकर्स ने इस क्राइम सीरीज के दूसरे पार्ट को रिलीज कर दिया।
‘आर्या 2’ आज हुई रिलीज
आर्या के पहले सीजन के बाद से ही फैंस को इसके दूसरे सीजन का इंतजार था। इस सीरीज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। यही कारण है कि उन्होंने इसके दूसरे पार्ट की मांग की थी। जिसे मेकर्स ने आज यानी 10 दिसंबर को रिलीज किया। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस सीरीज को देखा जा सकता है।
क्या है कहानी
आर्या 2 के 8 एपिसोड हैं। खास बात ये है कि इसकी कहानी वही से शुरू होती है जहां पहले सीजन की कहानी खत्म हुई थी। इस सीरीज में सुष्मिता सेन ने जमकर एक्शन किया। उनका अंदाज भी काफी धमाकेदार नजर आ रहा है। इसमें वो एक दमदार रोल निभा रही हैं। इस सीरीज की बात करें तो इसमें ड्रग्स की दुनिया दिखाई गई है, जिसमें सुष्मिता एक मां से डॉन बन जाती हैं। इस रोल में वो काफी कॉन्फिडेंट और निडर आ रही हैं। इसके दूसरे सीजन से भी इसी तरह की सक्सेस की उम्मीद है।
एक्टिंग में सुष्मिता ने किया कमाल
आर्या के रोल को उन्होंने बखूबी निभाया। ये सीरीज उनके इर्द-गिर्द घूमती है लेकिन कहीं भी आपको इसकी कहानी बोर नहीं करेगी। सुष्मिता ने अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया है। उन्होंने बखूबी अपने किरदार की कमजोरी को पर्दे पर दिखाया है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे ही लोगों को काफी ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।