
नई दिल्ली। 7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंध चुके हैं, जिसके बाद से कपल लगातार दिल्ली में पार्टी होस्ट कर रहा है। अब कपल ने कल देर शाम मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखा, जिसमें फिल्मी सितारों ने चार-चांद लगा दिए। रिसेप्शन पार्टी में आलिया भट्ट, नीतू कपूर, अभिषेक बच्चन, काजोल-अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन-सिद्धार्थ रॉय कपूर, आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा खुराना और अंबानी परिवार से आकाश और श्लोका को देखा गया। पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अनन्या पांडे को भी देखा गया,हालांकि दोनों को साथ देखकर यूजर्स ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
ट्रोल हुई अनन्या पांडे
सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी में आर्यन खान को ब्लैक आउटफिट में देखा गया जबकि अनन्या पांडे ब्लैक साड़ी को ब्रा डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ कैरी कर पहुंची थी। अनन्या का लुक काफी हटकर था। इसी बीच दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों पार्टी से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन आर्यन अपने दोस्तों को गले लगाते दिख रहे हैं और अनन्या आर्यन को देख कर आगे निकल जाती हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है, लेकिन ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि आर्यन खान ने अनन्या को इग्नोर कर बेइज्जती कर दी।
View this post on Instagram
कुछ पक रहा है दोनों के बीच!
एक यूजर ने लिखा- ओह भाई मामला सेट है। एक अन्य यूजर ने लिखा- अनन्या को इतना बुरा इग्नोर आज तक किसी ने नहीं किया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अनन्या आर्यन के लिए तड़प रही है और ये है कि भाव नहीं दे रहा है। इस तरह के तमाम कमेंट्स आपको वीडियो के नीचे देखन को मिल जाएंगे। इंटरनेट यूजर्स ने सिर्फ अनन्या पांडे को नहीं बल्कि कियारा को ब्लैक आउटफिट पहनने के लिए भी ट्रोल किया है। यूजर्स का कहना है कि शादी के बाद काले रंग से परहेज करना चाहिए।