newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NCB पर आर्यन खान का अबतक का सबसे बड़ा आरोप, कहा- मुझे फंसाने के लिए मेरे WhatsApp चैट का हो रहा है गलत इस्तेमाल

अब आर्यन के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस याचिका में बताया गया है कि क्रूज पर ड्रग्स जब्ती मामले में एनसीबी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही जमानत याचिका में ये भी कहा गया है कि वॉट्सऐप चैट को भी गलत तरीके से पेश किया जा रहा ।

मुंबई। आर्यन खान (Aryan Khan) की मुंबई क्रूज पार्टी ड्रग्स केस (Drugs Case) में उनकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस केस में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन जेल की सलाखों के पीछे हैं। आर्यन की जमानत याचिका दो बार दायर की गई, जो कोर्ट की तरफ से दोनों बार ही खारिज कर दी गई। अब आर्यन के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस याचिका में बताया गया है कि क्रूज पर ड्रग्स जब्ती मामले में एनसीबी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही जमानत याचिका में ये भी कहा गया है कि वॉट्सऐप चैट को भी गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।

दरअसल, बुधवार को आर्यन खान की जमानत याचिका को स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया था। जिसके बाद आर्यन के वकील ने अब हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस पर 26 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी। हाईकोर्ट में दायर याचिका में लिखा गया है- ‘एनसीबी वॉट्सऐप चैट्स को गलत तरीके से दिखा रही है, जिससे वो (आर्यन खान) जिससे वो फंस सकें। ये एकदम गलत और अनुचित है ऐसा किसी के साथ नहीं किया जाना चाहिए।’

aryan khan in drugs matter

इसके अलावा याचिका में ये भी कहा गया है कि एनसीबी को उनसे पास से किसी भी तरह का ड्रग्स नहीं मिला। वो आचित कुमार और अरबाज मर्चेंट के अलावा किसी को नहीं जानते। बाकी अन्य आरोपी से उनका कोई लेना-देना नहीं हैं। आपको बता दें कि इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आर्यन खान की जमानत याचिका में कहा गया है कि एनसीबी जिन वॉट्सऐप चैट्स की बात कर रही है तो घटना काफी पहले की है। उन चैट्स का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। अपील में ये भी कहा गया है गलत तरीके से उन मैसेज को पेश किया जा रहा है।