
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान पहले से ही बॉलीवुड पर राज करते हैं लेकिन अब लगता है कि खान खानदान के चिराग भी बॉलीवुड को रोशन करने के लिए तैयार हैं। पहले शाहरुख की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में द आर्चीस से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है लेकिन अब आर्यन खान भी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बी टाउन में डेब्यू करने वाले हैं और इस बात की जानकारी खुद आर्यन खान ने दी। वो अपने नए प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
एक्टिंग छोड़ इस फील्ड में उतरने के लिए तैयार आर्यन
शाहरुख खान के बेटे एक्टिंग में नहीं बल्कि राइटिंग और डायरेक्शन में अपना करियर देख रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए राइटिंग पूरी कर ली है और अब बस शूटिंग का इंतजार है। उन्होंने लिखा- राइटिंग का काम पूरा और एक्शन के लिए इंतजार नहीं हो रहा हैं। हालांकि आर्यन किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, उसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस अब आर्यन को बेसब्री से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। शेयर किए गए पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किड स्टार रेड चिली के साथ अपना पहला प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं।
View this post on Instagram
आर्यन को मिल रही बधाइयां
कमेंट सेक्शन में आर्यन के सपोर्ट्स उन्हें बधाई दे रहे हैं और नए काम के लिए शुभकामनाएं भी। गौरतलब है कि आर्यन खान बीते साल ड्रग केस के मामले में काफी विवादों में रहे थे। किड स्टार को 1 महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था लेकिन मार्च 2022 में उनके खिलाफ सबूत नहीं मिलने के बाद कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। जिसके बाद आर्यन को अपने पिता को प्रोटेक्ट करते हुए देखा गया था। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।