नई दिल्ली। शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देख हर कोई खुशी से झूम उठता है। शाहरुख खान इन दिनों सातवें आसमान में है उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है कि पहले उनकी लाडली बेटी सुहाना खान को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला था वह मेबिलीन कंपनी की ब्रैंड अम्बेसडर बनी है। वहीं दूसरी तरफ बेटे आर्यन खान भी अब डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे है। एक पिता के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी कि अपने बच्चों को तरक्की करते हुए देखा जाए। आर्यन खान ने अभी हाल ही में अपनी एड फिल्म शूट की है, जिसमें शाहरुख खान की भी झलकियां दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
शाहरुख खान को आर्यन करेंगे डायरेक्ट
दरअसल, शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान जल्द ही डायरेक्शन में डेब्यू करने वाले है। उन्होंने हाल ही में एक एड फिल्म शूट की है। इस एड फिल्म में शाहरुख खान भी दिखाई दिए है। इस बात की जानकारी खुद आर्यन खान ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। आर्यन खान ने अपने दोस्त बंटी और लेटी के साथ अपने लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड के बारे में जानकारी शेयर की है। इस वीडियो में शाहरुख खान की झलक देखने को मिल रही है। आर्यन खान के लिए ये काफी गर्व की बात की उनके डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट में उनके पिता शाहरुख खान है और किंग खान के लिए भी यह काफी गर्व की बात है कि उन्हें उनका बेटा डायरेक्ट कर रहा है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
अब आर्यन खान के इस वीडियो को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। यूजर्स कमेंट की बरसात कर रहे है। एक यूजर ने लिखा मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं। वहीं आर्यन खान के फैन पेज ने लिखा मैं बहुत उत्साहित हूँ!! बहुत लंबे समय से इसका इंतजार कर रहा था! वहीं एक यूजर ने लिखा कि शाहरुख सर ने बोला फॉलो करने का तो करने का।