newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आर्यन खान ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज को लेकर की बात, बताया पिता शाहरुख के साथ काम करना आसान है या मुश्किल!

Aryan Khan Web Series: आर्यन खान अपनी डेब्यू वेब सीरीज ”स्टारडम” से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। आर्यन खान की इस वेब सीरीज में उनके पिता शाहरुख़ खान और बॉबी देओल से लेकर करण जौहर तक कई सितारे दिखाई देंगे। ऐसे में पहली बार आर्यन खान ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज ”स्टारडम” को लेकर खुलकर बात की है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान ”द आर्चीज” से पहले ही अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं लेकिन शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान पिछले काफी समय से अपने डेब्यू को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि आर्यन अपने पिता शाहरुख़ खान के पदचिन्हों पर न चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। जिसके लिए आर्यन पिछले काफी समय से काम भी कर रहे हैं। आर्यन खान अपनी डेब्यू वेब सीरीज ”स्टारडम” से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। आर्यन खान की इस वेब सीरीज में उनके पिता शाहरुख़ खान और बॉबी देओल से लेकर करण जौहर तक कई सितारे दिखाई देंगे। ऐसे में पहली बार आर्यन खान ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज ”स्टारडम” को लेकर खुलकर बात की है। बातचीत में आर्यन ने ये भी बताया कि पिता शाहरुख के साथ काम करना उनके लिए आसान था या मुश्किल! तो चलिए जानते हैं विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

कैसा था पिता SRK के साथ काम करने का अनुभव?

अपनी डेब्यू वेब सीरीज में आर्यन खान देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक और अपने ही पिता शाहरुख़ खान को डायरेक्ट करने वाले हैं। ये पहला मौका होगा जब शाहरुख़ किसी वेब सीरीज में नजर आएंगे। आर्यन और शाहरुख इससे पहले आर्यन के क्लोदिंग ब्रांड के एड शूट में नजर आ चुके हैं। ऐसे में हाल ही में GQ मैगजीन से पहली बार बात करते हुए आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख के साथ काम करने का एक्सपीरिएंस शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

आर्यन ने कहा- ”मेरे लिए ये ख़ुशी भी थी और सीखने का मौका भी…हमेशा लोग उनके काम करने के तरीके को लेकर बातें करते हैं लेकिन खुद ये अनुभव करना बेहद शानदार था। उन्हें हर चीज़ों के बारे में काफी ज्ञान है, जिसकी वजह से मेरा काम और भी आसान हो जाता है। कुछ चीज़ें ऐसी थीं जिन्हें समझने में मुझे बहुत समय लग रहा था लेकिन वो सब उनके लिए बहुत आसान था। हमारा ब्रांड बहुत ही ज्यादा एडवांस है, तो उनके रहते हुए थोड़ा ज्ञान और सम्मान बना रहता था, वरना कुछ ज्यादा ही पागलपंती हो सकती थी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

आर्यन खान ने अपने पिता के साथ अपनी एड शूट और अपने क्लोदिंग ब्रांड को लेकर बात की। हालांकि आर्यन ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज को लेकर ज्यादा बात नहीं की। बता दें कि आर्यन खान की वेब सीरीज ”स्टारडम” में 6 एपिसोड होंगे।