newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan: अपने नए ब्रांड की जैकेट को लेकर ट्रोल हुए आर्यन खान, यूजर्स ने कहा- “किडनी बेच कर भी…”

Aryan Khan: वहीं राइटिंग के अलावा आर्यन खान डायरेक्शन में भी हाथ आजमा रहे हैं। हालांकि आर्यन किसी फिल्म नहीं बल्कि वेबसीरीज के जरिए डायरेक्शन में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

नई दिल्ली। किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान किसी भी मामले में अपने पिता से पीछे नहीं रहना चाहते हैं, तभी तो डायरेक्शन से लेकर बिजनेस फील्ड में भी उतर चुके हैं। रविवार को आर्यन खान ने अपने लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड को भारत में लॉन्च किया। आर्यन ने शाहरुख खान संग अपने ब्रांड की लक्ज़री स्ट्रीट वियर को लोगों के सामने शो-केस किया था। पहले लॉन्च के साथ आर्यन ने 30 लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक स्वेटशर्ट की कीमत कितनी है और कीमत को लेकर ही शाहरुख खान और आर्यन खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

comment

घंटे भर में बिक गए सारे स्वेट शर्ट

आर्यन खान के नए ब्रांड का नाम dyavol.x है, जिसे रविवार को ही भारत में लॉन्च किया गया है। खास बात ये रही कि लॉन्च के कुछ घंटों बाद ही स्वेटशर्ट सोल्ड आउट हो गई। घंटे भर में ही 30 स्वेट शर्ट देखते-देखते ही बिक गईं। आर्यन के ब्रांड की एक लेदर स्वेट शर्ट की कीमत 2,00,555 रुपये थी। कीमत को लेकर ही सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और आर्यन खान को ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- एक जैकेट खरीदने के लिए अपनी किडनी बेचनी पड़ेगी।  वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- इतने में तो मैं सिंगापुर का एक ट्रिप करके आ जाऊंगा। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- पठान की कमाई कम पड़ गई थी, जो अब ऐसे करके पैसा इकट्ठा करने पड़ रहे हैं। वहीं कुछ लोग ईएमआई का ऑप्शन पूछ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @dyavol.x

वेब सीरीज का डायरेक्शन करेंगे आर्यन खान

वहीं राइटिंग के अलावा आर्यन खान डायरेक्शन में भी हाथ आजमा रहे हैं। हालांकि आर्यन किसी फिल्म नहीं बल्कि वेबसीरीज के जरिए डायरेक्शन में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ये प्रोजेक्ट शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस  रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले ही बनने वाला है।  राइटर बिलाल सिद्दीकी ने खु पोस्ट पर कमेंट कर इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि सीरीज का क्या नाम होगा, ये देखने वाली बात होगी।