newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tv Serials Update 14 February 2023: अक्षरा को उदयपुर आते ही लगेगा जोरदार झटका तो अर्जुन ने किया पृथ्वी का भंडाफोड़

Tv Serials Update 14 February 2023: आज के एपिसोड में रूही को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाना है और वो उसके लिए तैयारी करती हैं। वो पार्थ से कहती है कि मातीश्री क्या क्या कर सकती है, क्योंकि वहां गेम खेलने हैं।

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में रोजाना ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा कपड़े ले जाना भूल जाती है और जैसे ही बाथरूम से बाहर निकलने की कोशिश करती है, तभी अभिनव आ जाता है, और अक्षरा की हेल्प करता है।अभिनव समझाता है कि आपको अपने परिवार से दूरी बनाने की जरूरत नहीं है, आपको जाना चाहिए। वहीं कुंडली भाग्य में शर्लिन गुस्से में पृथ्वी को लात मारकर गिरा देती है। शर्लिन कहती है कि अगर उसे लगता है कि वो प्रीता से शादी कर लेगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। पृथ्वी कहता है कि वो  केवल प्रीता से शादी कर रहा था ताकि वह उसके पैसे पर हाथ रख सके।

अभिमन्यु ने की आरोही से शादी के लिए हां

आज के एपिसोड में रूही को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाना है और वो उसके लिए तैयारी करती हैं। वो पार्थ से कहती है कि मातीश्री क्या क्या कर सकती है, क्योंकि वहां गेम खेलने हैं। पार्थ कहता है कि आरोही अभी ठीक हो रही है। तभी अभिमन्यु आता है और पार्टी में चलने की बात कहता है। पार्थ ताना मारते हुए कहता है कि पार्टी में माता-पिता को जाना गार्जियन्स को नहीं। रुही कही है कि गार्जियन्स क्या होता है।अभि कहता है कि खून के रिश्ते मायने नहीं रखते, प्यार के रखते हैं। रुही खुश होती है। तभी शैफाली कहती है कि कम से कम इस रिश्ते को तो नजर न लगाओ। उधर अभीर ने जिद लगा रखी है कि उदयपुर क्यों नहीं जा सकते हैं। वो बार-बार अक्षरा से सवाल करता है। हालांकि अक्षरा उसे डांट कर चुप करा देती है। वहीं पार्टी में अभि और रुही बहुत मस्ती करते हैं और सारे गेम जीत जाते हैं लेकिन बच्चे कहते हैं कि रूही के तो पापा नहीं है। रूही रोती है तो अभि कहता है कि वो ही उसका पापा है। आने वाले एपिसोड में अक्षरा उदयपुर आने के लिए हां कहेगी तो आरोही और अभि शादी करने का फैसला लेंगे।

अर्जुन ने किया पृथ्वी का भंडाफोड़

वहीं कुंडली भाग्य में अर्जुन ने सरदार का भेष धर लिया है और उसे प्रियंका देख लेती है लेकिन वो उसे पहचान नहीं पाती है। वो अर्जुन को कमरे से बाहर जाने के लिए कहती है या वह पुलिस को बुला लेगी।अर्जुन प्रीता को नहीं देख सकता जिसे बेहोशी की हालत में बिस्तर के पीछे रखा गया है। इस बीच, चाबी बनाने वाला ताला खोलने के लिए कड़ी मेहनत करता है जबकि समीर उसकी देखरेख करता है।उधर मंडप में बैठा पृथ्वी बेचैन हो रहा है क्योंकि उसके पास ज्यादा टाइम नहीं है। अर्जुन, शर्लिन और गुंडे मिलकर मंडप के पास नाचने लगते हैं। अर्जुन और शर्लिन पृथ्वी को घेर लेते हैं और उसे नाचने के लिए खड़ा कर देते हैं।जबकि हर कोई नाचने में मगन है। शर्लिन जानबूझकर पृथ्वी पर कुछ गिरा देती है जिसे साफ करने के लिए वो कमरे में जाता है और इसी दौरान अर्जुन और गुंडे उसे पकड़ लेते हैं।