
नई दिल्ली। सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है और कांवड़िया पूरी भक्ति के साथ कांवड़ लेने जा रहे हैं और बाबा का नाम जप कर रहे हैं। सावन आते ही भोजपुरी सिनेमा में भी उमंग जाग जाती है। हर एक्टर, सिंगर सावन को लेकर कुछ न कुछ नया लेकर आता है। पहले पवन सिंह और अब खेसारी लाल यादव सावन के बोल बम गाने लेकर आ रहे हैं। एक्टर का नया गाना कजरवा रिलीज हो चुका है जिसमें खेसारी की पत्नी बारिश से परेशान हो चुकी हैं।तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
View this post on Instagram
रिलीज किया बम बोल सॉन्ग
खेसारी लाल यादव का नया गाना कजरवा रिलीज हो चुका है जिसमें खेसारी अपनी पत्नी के साथ बारिश में कांवड़ लेकर जा रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी इस बार से परेशान हैं कि बारिश में न तो काजल ठीक पा रहा है और न ही पाउडर..। वो खेसारी को अच्छा मेकअप खरीदने के लिए कह रही हैं…हालांकि खेसारी बाबा के नाम में मगन हैं। गाना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा-इस गीत का एक-एक Lyrics हमारी Bihar की संस्कृति को प्रदर्शित कर रही है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जैसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हैं वैसे ही भोजपुरी इंडस्ट्री के महानायक खेसारी यादव भैया जी हैं
लेकर आ रहे एक और नया गाना
एक अन्य ने लिखा- गाना सुनने के बाद हमको ऐसा लगा कि इस बोल बम में और कोई नहीं खाली खेसारी भईया बजेंगे। इसी के साथ एक्टर ने नए गाने का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। गाने का नाम है- पूरी दुनिया के बास। गाने के पोस्टर में खेसारी लाल यादव हाथ में दो त्रिशूल लिए खड़े हैं। कैप्शन में लिखा है- Poora Duniya Ke Boss’ जल्द ही आ रहा है!..तैयार रहिए इस तगड़े अंदाज के लिए।